नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार, आज सुबह 06:29 बजे म्यांमार में रिक्टर स्केल पर 4.3 तीव्रता का भूकंप आया. एनसीएस के मुताबिक, भूकंप सुबह 6:29 बजे 90 किलोमीटर की गहराई पर आया.
इसके अलावा कल जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में रिक्टर स्केल पर 3.5 तीव्रता का भूकंप आया. तो वहीं रविवार को नेपाल की राजधानी के पास पहाड़ी धादिंग जिले में 5.2 तीव्रता के भूकंप और कुछ झटकों ने लगभग दो दर्जन घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया.
नेपाल के राष्ट्रीय भूकंप निगरानी एवं अनुसंधान केंद्र ने प्रारंभिक तीव्रता 6.1 बताई है. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने 24.7 किलोमीटर (15.4 मील) की गहराई और भरतपुर के पास एक भूकंप के साथ 5.2 तीव्रता की भूकंप मापी गई.
ये भी पढ़ें: हरियाणा की इस योजना ने किया कमाल, एक ही साल हुई 22565 करोड़ लीटर पानी की बचत, आगे का ये है टारगेट
भारत के भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, रविवार को बाद में इस क्षेत्र में 4.3, 4.1 और 3.8 तीव्रता के तीन झटके भी आए. प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया समाचार एजेंसी ने कहा कि झटके बागमती और गंडकी प्रांतों में भी महसूस किए गए और लोगों में दहशत फैल गई. पराजुली ने कहा कि धडिंग से सटे गोरखा जिले में एक महिला भूकंप के दर से दो मंजिला इमारत से कूद गई, जिससे वह घायल हो गई.
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के पास 16 अक्टूबर को 4.0 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया था. आपको बता दें कि यह लगातार अक्टूबर महीने में तीसरी बार है जब देश में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र पिथौरागढ़ से 40 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में था. भूकंप का केंद्र पिथौरागढ़ में 5 किमी की गहराई पर आया. रविवार को भूकंप आने के बाद दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में तेज झटके महसूस किए गए.