Agriculture News: राजस्‍थान में कई जयपुर-अलवर समेत कई जिलों में बारिश हुई, टोंक में ओले गिरे

क‍िसान तक Noida | May 8, 2025, 10:06 PM IST

पंजाब और हरियाणा में पानी के मुद्दे पर गतिरोध बना हुआ है. पंजाब ने कहा है कि वह अपने हिस्से का पानी हरियाणा को नहीं देगा जबकि हरियाणा भी अपना पक्ष रख रहा है. दूसरी ओर, देश के कई इलाकों में मौसम तेजी से करवट ले रहा है. खासकर उत्तराखंड में दो दिन से मौसम बेहद खराब है. सोमवार को भी इसमें किसी बदलाव की संभावना नहीं है. दिल्ली एनसीआर में भी रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है. उधर राकेश टिकैत के विरोध का मामला भी तूल पकड़ता जा रहा है. इन तमाम विषयों पर हम अपडेट्स जानेंगे.

भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 6 मई 2025 को उत्तरकाशी,चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून,पौड़ी, पिथौरागढ़,बागेश्वर,अल्मोड़ा,चम्पावत और नैनीताल जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, वर्षा के तीव्र दौर,ओलावृष्टि और 40-50 किमी/घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना व्यक्त की गई है. यहां हम मौसम के अलावा खेती-किसानी, किसान आंदोलन और कृषि से जुड़ी तमाम सरकारी योजनाओं के अपडेट्स जानेंगे.

 

May 8, 2025, 10:06 PM (7 महीने पहले)

राजस्‍थान में कई जयपुर-अलवर समेत कई जिलों में बारिश हुई, टोंक में ओले गिरे

Posted by :- Prateek

जयपुर: राजस्थान के जयपुर, अलवर, टोंक, अजमेर, भीलवाड़ा और दौसा जिलों में गुरुवार को हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई, जिससे कई स्थानों पर तापमान में गिरावट आई. टोंक में बारिश के साथ ओले भी गिरे. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार सुबह से शाम 5.30 बजे तक अजमेर में 10.8 मिमी, भीलवाड़ा में 9 मिमी, डबोक (उदयपुर) में 7.9 मिमी, वनस्थली में 4.4 मिमी और पिलानी में 3 मिमी बारिश दर्ज की गई. आईएमडी ने कहा कि गुरुवार सुबह 8.30 बजे तक पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर 'भारी' से 'बहुत भारी' बारिश दर्ज की गई, जबकि पश्चिमी राजस्थान में कई स्थानों पर गरज के साथ 'हल्की' से 'मध्यम' बारिश हुई. (पीटीआई)

May 8, 2025, 8:36 PM (7 महीने पहले)

पर्याप्त आपूर्ति के बीच ग्वारसीड वायदा कीमतों में गिरावट, 5,018 रुपये प्रति क्विंटल हुआ भाव

Posted by :- Prateek

नई दिल्ली: पर्याप्त आपूर्ति के बीच वायदा कारोबार में गुरुवार को ग्वारसीड की कीमत 26 रुपये घटकर 5,018 रुपये प्रति क्विंटल रह गई. नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज में जून डिलीवरी के लिए ग्वारसीड अनुबंध की कीमत 26 रुपये या 0.52 प्रतिशत की गिरावट के साथ 5,018 रुपये प्रति क्विंटल रह गई जिसमें 42,925 लॉट के लिए कारोबार हुआ. बाजार सूत्रों ने ग्वारसीड की कीमतों में गिरावट का कारण उत्पादक क्षेत्रों से आपूर्ति में वृद्धि को बताया. (पीटीआई)

May 8, 2025, 8:13 PM (7 महीने पहले)

भारत में खेती को आर्थिक रूप से व्यवहार्य बनाने की जरूरत है: गडकरी

Posted by :- Prateek

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को कहा कि भारतीय कृषि को आर्थिक रूप से व्यवहार्य बनाने की जरूरत है क्योंकि देश को 'आत्मनिर्भर' बनाना जरूरी है. यहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा कि भारत की कृषि को ऊर्जा और बिजली क्षेत्र की ओर विविधतापूर्ण बनाने की जरूरत है, क्योंकि देश में खाद्यान्नों के भंडारण की पर्याप्त क्षमता नहीं है. ग्रामीण और आदिवासी भारत में रोजगार की संभावनाएं बढ़ाने की भी जरूरत है, क्योंकि ये क्षेत्र गंभीर आर्थिक समस्याओं का सामना कर रहे हैं. (पीटीआई)

May 8, 2025, 7:50 PM (7 महीने पहले)

'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी एक्शन में

Posted by :- Ravi Singh

बिहार के सीमावर्ती इलाकों की कड़ी निगरानी के लिए मुख्यमंत्री ने की हाई लेवल मीटिंग.

बैठक में मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि सभी प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों / कर्मियों और आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी अधिकारियों और कर्मियों की छट्टियां रद्द कर दी गई हैं.

स्वास्थ्य विभाग और कानून व्यवस्था से जुड़े सभी कर्मियों को पूरी तरह अलर्ट पर रखा गया है.

बैठक में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि राज्य के सभी सीमावर्ती जिलों में पूरी तरह चौकसी रखें. आवागमन पर कड़ी निगरानी रखी जाए.

किसी भी संदिग्ध व्यक्ति और वस्तुओं पर कड़ी नजर रखें.

सीमावर्ती जिलों के सभी महत्वपूर्ण संस्थानों की सुरक्षा बढ़ा दी जाए.

May 8, 2025, 6:58 PM (7 महीने पहले)

इजरायल डे पर आयोजित कार्यक्रम में अपना संबोधन देंगे कृषि मंत्री चौहान

Posted by :- Ravi Singh

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान कुछ देर में इजरायल दूतावास, नई दिल्ली पहुंचकर इजरायल डे पर आयोजित कार्यक्रम में अपना संबोधन देंगे.

May 8, 2025, 6:17 PM (7 महीने पहले)

देर रात हुई तेज बारिश के बाद खोले गए सलाल डैम के पांच गेट

Posted by :- Ravi Singh

रात भर हुई तेज बारिश के कारण सलाल डैम के पांच गेट खोल दिए गए. एनएचपीसी द्वारा अनाउंसमेंट करके लोगों को चेनाब दरिया से दूर रहने को कहा जा रहा है ताकि कोई तेज पानी की चपेट में न आए. सिंधु जल समझौता स्थगित होने के बाद भारत से पाकिस्तान की तरफ बहने वाली नदियों के बारे में भारत सरकार ने पाकिस्तान को जानकारी देना बंद कर दिया है. सटीक जानकारी नहीं होने के कारण पाकिस्तान में कभी तो सूखा पड़ जाता है और कभी बाढ़ आ जाती है. रात भर होने वाली बारिश के कारण सलाल डैम के पांच गेट खोल दिए गए और पाकिस्तान में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई. चेनाब दरिया रियासी से जम्मू के अखनूर से होता हुआ पाकिस्तान की तरफ जाता है. पानी का तेज बहाव होने के कारण पाकिस्तान में हाहाकार मचा हुआ है. एक तरफ पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की गई और दूसरी ओर वाटर स्ट्राइक इस बात का प्रमाण है कि भारत ने अपनी पूरी रणनीति तय कर ली है.

May 8, 2025, 4:48 PM (7 महीने पहले)

गांव-गांव में युद्ध की स्थिति से निपटने की तैयारी शुरू

Posted by :- prachi

जोधपुर, जैसलमेर और बाड़मेर सीमा पर बढ़ते तनाव को देखते हुए पुलिस अधिकारियों ने गांव-गांव जाकर युद्ध की स्थिति से निपटने की तैयारी शुरू कर दी है. रात में शत-प्रतिशत ब्लैकआउट का लक्ष्य है. विपरीत परिस्थितियों में यदि गांव खाली करना पड़े तो क्या सामान साथ ले जाना चाहिए और उनके पशुओं के लिए हमारी क्या व्यवस्था है, इन सब बातों पर उनसे चर्चा की जा रही है. रेंज आईजी विकास कुमार ने बताया कि हम सीमा क्षेत्र के गांवों का दौरा कर वहां ग्रामीणों को बता रहे हैं कि यदि युद्ध जैसे हालात बनते हैं तो किस तरह से तैयारी करनी है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गांवों में लोगों का मनोबल काफी ऊंचा है. वे खुद कह रहे हैं कि जरूरत पड़ी तो हम सेना से भी मुकाबला करेंगे. आईजी विकास कुमार ने बताया कि नागरिकों के अलावा रक्षा प्रतिष्ठानों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है और इस पर हमारा पूरा ध्यान है. हालांकि अभी सीमा पर युद्ध जैसे हालात नहीं हैं, फिर भी सीमा क्षेत्र में होने के कारण हम हर एहतियात बरत रहे हैं. राजस्थान सरकार ने सीमावर्ती क्षेत्रों में अधिकारियों को राशन की निरंतर उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाने के भी आदेश दिए हैं.

May 8, 2025, 3:44 PM (7 महीने पहले)

राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन-खरीफ अभियान 2025 का हुआ सफल आयोजन 

Posted by :- prachi

केंद्रीय कृषि मंत्री की अगुवाई में राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन-खरीफ अभियान 2025 का सफल आयोजन 

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने की 29 मई से राष्ट्रव्यापी ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’ चलाने की घोषणा

भारत, दुनिया की अब चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है-शिवराज सिंह 

भारत सरकार द्वारा आतंक के विनाश का महाभियान चल रहा है-शिवराज सिंह 

“ऑपरेशन सिंदूर” एक संदेश है कि देश की तरफ किसी को आंख उठाकर देखने नहीं दिया जाएगा-केंद्रीय मंत्री श्री चौहान

सिंधु नदी के पानी पर हमारे किसानों का हक, एक-एक बूंद का उपयोग खेती, बिजली और विकास में करेंगे-शिवराज सिंह

हमारी कृषि और किसानों में अद्भुत क्षमता और अनंत संभावनाएं हैं-शिवराज सिंह

May 8, 2025, 3:35 PM (7 महीने पहले)

गुजरात के कई इलाकों में बारिश से फसलों को भारी नुकसान

Posted by :- prachi

गुजरात के कई इलाकों में बुधवार को लगातार दूसरे दिन भी बेमौसम बारिश जारी रही, जिससे फसलों को नुकसान पहुंचा है, लेकिन लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले कुछ दिनों में और अधिक बारिश होने का अनुमान जताया है.

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) ने बताया कि गुजरात में लगातार दूसरे दिन अधिकांश स्थानों पर बारिश हुई. बुधवार सुबह छह बजे से आठ घंटों में आणंद, भावनगर, अहमदाबाद, वडोदरा और खेड़ा जैसे जिलों में 50 मिमी से 100 मिमी बारिश दर्ज की गई.

आईएमडी ने बताया कि मंगलवार को भावनगर जिले में भारी बारिश हुई, जबकि आणंद जिले में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई.

May 8, 2025, 3:06 PM (7 महीने पहले)

बद्रीनाथ धाम में अगले तीन घंटे जबरदस्त बारिश का अलर्ट

Posted by :- Ravi Singh

मौसम विभाग ने अगले 3 घंटे में चमोली सहित अलग-अलग जिलों में भारी बारिश और तेज तूफान का अलर्ट जारी किया है. ऐसे में बद्रीनाथ धाम में एक बार फिर से मौसम ने करवट ली है. हल्की बारिश के साथ जबरदस्त ठंड का असर यहां पर देखने को मिल रहा है. बताते चलें बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने से लेकर अब तक बद्रीनाथ धाम का मौसम लगातार बदल रहा है. कभी सुबह तो कभी शाम में बारिश देखने को मिल रही है. वही बद्रीनाथ धाम में ठंड भी इस समय अपने पूरे चरम पर दिखाई दे रही है. देश के कोने-कोने से आने वाले श्रद्धालु जहां इस मौसम में बहुत उत्साहित हो रहे हैं, वही कुछ श्रद्धालु मौसम को देखते हुए अभी यात्रा पर नहीं आ रहे हैं. 

May 8, 2025, 2:05 PM (7 महीने पहले)

केदारनाथ यात्रा की हरेक गतिविधि पर सीसीटीवी कैमरों से नजर

Posted by :- Ravi Singh

लगातार मौसम खराब है और केदारनाथ धाम की यात्रा जारी है. रिकार्ड संख्या में तीर्थ यात्री केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं. यात्रा कंट्रोल रूम से यात्रा की हरेक गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है. स्वयं जिलाधिकारी डाॅ सौरभ गहरवार धाम, पैदल यात्रा मार्ग सहित केदारनाथ हाईवे और हेलीपैडों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिये यात्रा की माॅनिटरिंग कर रहे हैं.

May 8, 2025, 12:46 PM (7 महीने पहले)

ऑपरेशन सिंदूर पर शिवराज सिंह चौहान का बयान

Posted by :- prachi

हमें अपनी सेना की बहादुरी पर गर्व है. "ऑपरेशन सिंदूर" भारत का संदेश है, इसे कोई नहीं देख पाएगा. हमारी बेटी की मांग से सिंदूर मिटा दिया गया. ऐसे अपराधियों और उनके सरगनाओं का आधार स्थिर और ध्वस्त कर दिया गया है. सिंधु जल संधि के बाद भारत ने पहलगाम हमलों को रद्द कर दिया है. अब सिंधु जल की हर बूंद का हमारे किसानों के लिए बेहतर उपयोग किया जाएगा. 

May 8, 2025, 12:40 PM (7 महीने पहले)

मशरूम उत्पादन तकनीक पर तीन दिवसीय ट्रेनिंग शुरू

Posted by :- prachi

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के साइना नेहवाल कृषि प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण एवं शिक्षा संस्थान में मशरूम उत्पादन तकनीक पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ. प्रशिक्षण में हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश व दिल्ली से 57 युवक-युवतियां भाग ले रहे हैं. संस्थान के सह निदेशक डॉ. अशोक कुमार गोदारा ने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर काम्बोज के निर्देशानुसार संस्थान में मशरूम उत्पादन, मधुमक्खी पालन, केंचुआ खाद उत्पादन, संरक्षित खेती (पॉली हाउस/नेट हाउस), बेकरी, फल-सब्जी डेयरी फार्मिंग, नर्सरी उत्पादन सहित विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण लगातार दिए जा रहे हैं. प्रशिक्षण के दौरान प्रमुख मशरूम जैसे सफेद बटन मशरूम, आयस्टर मशरूम, मिल्की मशरूम, शिटाके मशरूम, किंग आयस्टर मशरूम, कीड़ाजड़ी मशरूम, गैनोडर्मा मशरूम, ऑरिक्यूलेरिया मशरूम आदि की वैज्ञानिक उत्पादन तकनीक, उनका प्रसंस्करण एवं मूल्य संवर्धन, विपणन, जैविक एवं अजैविक समस्याएं एवं उनके समाधान, बचे हुए मशरूम कम्पोस्ट से सब्जी उत्पादन, उत्पादन में उपयोगिता आदि पर व्याख्यान दिए जाएंगे, जिनमें डॉ. विकास कंबोज, डॉ. राकेश कुमार चुघ, डॉ. जगदीप सिंह, डॉ. अमोघवर्ष, डॉ. डीके शर्मा, डॉ. विकास हुड्डा, डॉ. भूपेंद्र सिंह, डॉ. सरदूल मान एवं डॉ. पवित्र शामिल हैं. इस प्रशिक्षण के समन्वयक डॉ. सतीश कुमार मेहता एवं डॉ. संदीप भाकर हैं. विश्वविद्यालय के विस्तार शिक्षा निदेशक डॉ. बलवान सिंह मंडल ने कहा कि संस्थान से प्रशिक्षण लेकर युवा अपना कौशल विकास करने के साथ-साथ स्वरोजगार भी स्थापित कर सकते हैं. संस्थान में प्रशिक्षण के दौरान मशरूम उत्पादन तकनीक के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं, बैंक से ऋण लेने की प्रक्रिया आदि सहित विभिन्न प्रकार की जानकारी प्रदान की जाएगी.

May 8, 2025, 12:32 PM (7 महीने पहले)

इफको करेगी किसानों की मदद, बढ़ेगी आए

Posted by :- prachi

इफको कृषि पद्धतियों को बढ़ाने, किसानों की आय बढ़ाने और भारत के खाद्य सुरक्षा लक्ष्यों में योगदान देने के लिए ड्रोन प्रौद्योगिकी को सक्रिय रूप से अपना रहा है. इससे न सिर्फ किसानों की मेहनत बचेगी बल्कि खर्च भी कम आएगा.

May 8, 2025, 11:54 AM (7 महीने पहले)

किसान की बेटी बनी टॉपर, टॉप 10 में बनाई जगह

Posted by :- prachi

सुकमा जिले में सुकमा की छात्रा ने टॉप 10 में बनाई जगह पूरे छतीसगढ़ में सुकमा की बेटी ने 6 वा स्थान हासिल किया है वही आदिवासी परिवार से है सुकमा नक्सली दहसत से जाना जाता था वही अब यहां की बेटी कलेक्टर बनना चाहती है वही पिता किसान है और अपने बच्चे को खेती कर पालन पोषण करते है आपको बता दे कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा 2025 का परिणाम आज घोषित किया गया है. कक्षा 10वीं का परीक्षाफल 89.76 प्रतिशत और 12वीं कक्षा का परीक्षाफल 84.11 प्रतिशत रहा. कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव ने सभी छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है.

May 8, 2025, 10:24 AM (7 महीने पहले)

जम्मू में भूस्खलन, राष्ट्रीय राजमार्ग हुआ बंद

Posted by :- prachi

रामबन जिले के त्रिशूल मोड़ पर भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हुआ. बहाली का काम जारी है.

Source: ANI

May 8, 2025, 10:23 AM (7 महीने पहले)

यूपी में 25 लाख नए किसानों का जल्द बनेगा क्रेडिट कार्ड

Posted by :- prachi

उत्तर प्रदेश सरकार किसानों की आय बढ़ाने और खेती को लाभकारी बनाने की दिशा में लगातार महत्वपूर्ण कदम उठा रही है. इसी कड़ी में प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में 71 लाख से अधिक किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) की सुविधा प्रदान की है. वहीं, चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 में 25 लाख नए किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके लिए सभी मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं. प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के सभी लाभार्थी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराने का कार्य तेज कर दिया है. इस कार्य के अंतर्गत सहकारी और व्यवसायिक बैंकों की सहायता से कार्ड का वितरण किया जा रहा है. भारत सरकार ने भी सभी पात्र किसानों को केसीसी से जोड़ने के निर्देश दिए हैं, ताकि वे फसली ऋण जैसी सुविधाओं का लाभ ले सकें.

May 8, 2025, 8:15 AM (7 महीने पहले)

दिल्ली-एनसीआर और बिहार में मौसम ने ली करवट, बढ़ा गर्मी का कहर

Posted by :- prachi

दिल्ली-NCR में मौसम ने अचानक करवट ले ली है. गर्मी से परेशान लोगों को अब कुछ राहत मिली है. बुधवार शाम को नोएडा समेत पूरे NCR में तेज आंधी और बारिश ने मौसम को सुहाना बना दिया. दिनभर बादलों और सूरज के बीच लुका-छिपी चलती रही, लेकिन शाम 5 बजे के बाद तेज धूल भरी आंधी चली और देखते ही देखते बारिश शुरू हो गई. मौसम विभाग के मुताबिक, यह सुहावना मौसम फिलहाल कुछ दिनों तक बना रहेगा. विभाग ने 8 मई के लिए 'येलो अलर्ट' जारी किया है और बताया है कि 9 मई तक हल्की बारिश की संभावना बनी रहेगी.

May 8, 2025, 7:59 AM (7 महीने पहले)

लखनऊ में हल्की बारिश से मौसम हुआ सुहाना, पढ़ें IMD की लेटेस्ट रिपोर्ट

Posted by :- prachi

उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रही है. IMD के मुताबिक, आने वाले दिनों में प्रदेश में बारिश और बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना जताई गई है. वहीं 8 मई को लखनऊ और उसके आसपास के इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश हुई. बारिश की वजह से तापमान में कमी देखने को मिली है. मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार, 8 मई को पूरे यूपी के करीब 20 जिलों में बादलों की आवाजाही के बीच हल्की बारिश हो सकती है. लखनऊ के मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार को प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ और गाजियाबाद में बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना है. साथ ही हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद और उसके आसपास के इलाकों में भी बादल गरजने व बिजली चमकने के आसार जताए गए हैं.