पहाड़ों में हो रही बर्फबारी, मैदानी इलाकों में दिख रहा असर, 26 ट्रेनों को किया गया रद्द 

पहाड़ों में हो रही बर्फबारी, मैदानी इलाकों में दिख रहा असर, 26 ट्रेनों को किया गया रद्द 

उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय के मुताबिक, कोहरे के कारण 26 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. 32 ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी कम कर दी गई है, वहीं रेलवे ने कोहरे से बचने के लिए ट्रेनों में विशेष फॉग सेफ डिवाइस भी लगाए हैं.

26 trains cancelled26 trains cancelled
क‍िसान तक
  • Prayagraj,
  • Dec 03, 2023,
  • Updated Dec 03, 2023, 10:07 AM IST

पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर यूपी में भी देखने को मिल रहा है. प्रयागराज में पारा लगातार गिर रहा है. कड़ाके की ठंड और कोहरे ने लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. वहीं, अधिकांश ट्रेनें समय से प्रयागराज स्टेशन नहीं पहुंच रही हैं. एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही हैं, जिससे यात्री बेहद परेशान हैं और समय पर अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. प्लेटफार्म पर यात्रियों की भीड़ अपनी ट्रेन का इंतजार कर रही है, लेकिन ट्रेन लेट है, क्या करें, किसी को घर जाना है, किसी को ड्यूटी पर तो किसी को शादी में.

ट्रेन में सफर कर रहे यात्री स्पेशल ट्रेन चलाने के नाम पर फंसने की बात कर रहे हैं. क्योंकि गया से आनंद विहार जाने वाली ट्रेन करीब 12 घंटे की देरी से चल रही है.

26 ट्रेनों को किया गया रद्ध

उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय के मुताबिक, कोहरे के कारण 26 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. 32 ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी कम कर दी गई है, वहीं रेलवे ने कोहरे से बचने के लिए ट्रेनों में विशेष फॉग सेफ डिवाइस भी लगाए हैं. जिससे यह सिग्नल डिवाइस ड्राइवर को एक किलोमीटर पहले ही सिग्नल दे देगा. जिससे यात्रियों को कम परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. जब दिसंबर के पहले सप्ताह में ठंड का यह हाल है तो आने वाले दिनों में ठंड और कोहरा लोगों को और अधिक परेशान करेगा. रेलवे कोहरे से बचने के लिए चाहे जितने भी इंतजाम कर ले, लेकिन ट्रेनों की लेटलतीफी अब भी यात्रियों को परेशान कर रही है.

ये भी पढ़ें: UP Weather Today: लखनऊ के आसपास छाया घना कोहरा, यूपी के इन जिलों में आज बारिश की संभावना, पढ़ें IMD का अपडेट

इन राज्यों में बारिश का कहर

शुक्रवार को बंगाल की दक्षिण-पश्चिमी खाड़ी से सटे दक्षिण-पूर्व में एक कम दबाव का क्षेत्र केंद्रित होने के बाद शहर के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 4 दिसंबर की शाम के आसपास आंध्र प्रदेश में चेन्नई और मछलीपट्टनम के बीच दक्षिण आंध्र प्रदेश और निकटवर्ती उत्तरी तमिलनाडु तट को पार करने के लिए एक चक्रवाती तूफान की भविष्यवाणी की है. इसके अलावा, चेन्नई में क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, शनिवार सुबह से तिरुवल्लुर के विभिन्न स्थानों, विशेष रूप से पलावरकाडु, पोन्नेरी, गुम्मिडिपोंडी, पेरियापलायम, शोलावरम और अन्य के तटीय क्षेत्रों में भारी वर्षा जारी रही. 

आने वाले दिनों में तापमान में आएगी गिरावट

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले पांच से छह दिनों तक तापमान में ज्यादा गिरावट नहीं होने वाली है, लेकिन रविवार से मंगलवार तक तीन दिनों तक मध्यम या घना कोहरा रह सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में अधिकतम तापमान 24.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. न्यूनतम तापमान 12.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक है. स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के पास न्यूनतम तापमान 16.7 डिग्री सेल्सियस और पीतमपुरा में न्यूनतम तापमान 16.5 डिग्री सेल्सियस रहा.

MORE NEWS

Read more!