राकेश टिकैत किसानों के बड़े नेता है. वो समय समय पर लगातार किसानों की आवाज उठाते हैं. लेकिन किसान नेता बनने से पहले वो दिल्ली पुलिस में नौकरी करते थे. जिसे बाद में उन्होंने छोड़ दिया था. न्यज तक के शो मंच में राकेश टिकैत ने इसका खुलासा किया है. टिकैत का ये वीडियो 6 महीने पुराना है.