हिंगोली जिले के सेगांव खोड़के गांव की आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली एक किसान की बेटी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को चिठ्ठी लिखी है. उसने इस चिठ्ठी में कहा है कि मेरे बाबा भगवान के घर चले गए हैं. आप मेरे बाबा को घर पर वापस भेज दीजिये. मेरे बाबा को कहना कि आपकी बेटी घर पर राह देख रहीं है...दरअसल कुछ दिन पहले सेगांव के रहने वाले किसान नारायण खोड़के ने खेती में मिल रहे घाटे और कर्ज के कारण खुदखुशी कर ली थी. मृतक किसान नारायण की बेटी, किरण खोड़के नें मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को चिट्ठी लिखकर अपने पिता को मांग रही है. उसका मानना है कि सरकार का सिस्टम उसके पिता की मौत के लिए जिम्मेदार है.