आज विज्ञान ने काफी प्रगति करते हुए पशुपालन (Animal Husbandry) के क्षेत्र में काफी विकास किया है. वहीं अब पशुपालक अपने इच्छा अनुसार बाछा और बाछी करवा सकते है. वहीं इस सीमेन का उपयोग किसान अन्य सिमेन की तरह होता है. जो आम बोल चाल की भाषा में सेक्स सिमेन से जाना जाता है. वहीं इस सिमेन का चांस तीस प्रतिशत तक होता है. इसका मूल्य अन्य साधारण सिमेन से ज्यादा होता है. करीब आठ सौ से एक हजार तक होता है.