आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्व विश्वविद्यालय की स्थापना 1975 में हुई थी. इस विश्वविद्यालय ने देश को एक से बढ़कर एक धान, आवला, बेल के साथ-साथ सब्जियों की कई ऐसी किस्मे दी है जिनके बल पर किसानों की जीवन में बड़ा बदलाव आया है. आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ विजेंद्र सिंह ने भी इस परंपरा को आगे बढ़ने का काम किया है. उन्होंने अब तक दो दर्जन से ज्यादा सब्जियों की प्रजातियां विकसित किया है जिनमें लाल भिंडी भी शामिल है. अब हुए विश्वविद्यालय में बंजर जमीनों को उपयोगी बनाने के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने बंजर जमीनों पर 22 नए तालाब विकसित किए हैं जिनमें मछली पालन के साथ-साथ जल संरक्षण का काम किया जा रहा है.