Bihar Tourist Village: बिहार में टूरिज्म (Bihar Tourism) को बढ़ावा देने के मकसद से राज्य सरकार कई तरह की योजनाएं चला रही हैं. अब मुजफ्फनगर का सकरा वाजिद गांव इस दिशा की ओर ही आगे बढ़ रहा है. इस गांव को अब टूरिज़्म के रूप में विकसित किया जा रहा है. इस गांव के तालाब को अतिक्रमण से मुक़्त कराते हुए इसका सुंदरीकरण किया गया.और आज हर रोज़ लोग बाहर से घूमने के लिए आते है. वहीं इस तालाब के किनारे खुले में जिम बनाया गया है. जो एक विकसित गांव का सफल उदाहरण है.