राजस्थान के विश्व प्रसिद्ध पुष्कर पशु मेले में अलग-अलग जगहों से पशुओं का आना शुरू हो गया है. यूं तो यह पशु मेला ऊंटों के लिए ज्यादा मशहूर है. लेकिन इस बार इस पशु मेले में एक ऐसा भैंसा आया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान हैं. इस भैंसे का नाम हनुमान है. 8 साल का यह भैंसा 1570 किलो वजनी है. इसकी कीमत 11 करोड़ रुपए है. इसे देखकर पशुपालकों के साथ-साथ सैलानी भी हैरान है.