गया जिले के आशीष कुमार काला आलू काला धान, काली हल्दी के बाद अब वे केसर की खेती पायलट प्रोजेक्ट पर शुरू किए है. वहीं उन्होंने करीब एक हजार स्क्वायर एरिया में क़रीब साढ़े तीन सौ केसर लगाए हुए है. इन्होंने अक्तूबर में लगाया था. दिसंबर से फूल आना शुरू हो चुके है. वहीं यह कहते है कि फरवरी तक केसर उत्पाद कितना हुआ इसकी जानकारी मिल पाएगी.