केले की खेती हमारे देश में बड़े पैमाने में की जाती है. हालांकि केला खाने में बहुत फायदेमंद होता है. इस कई तरह की वैरायटी हमारे देश में होती है. एक ऐसा केला है जिसमें बीज पाया जाता है. बीज वाला केला बच्चों के लिए बहुत फायदेमंद होता है. जानें इस केले के फायदे के बारे में..