बनारस की कास्ट कला पूरे विश्व में मशहूर है. यहां लकड़ी की कारीगरी के जरिए 1000 से ज्यादा कारीगरों को रोजगार मिला हुआ है. बनारस की कास्ट कल को गी टैग भी मिल चुका है . यहां के कारीगरों ने अपने हुनर से ऐसी दुर्लभ मूर्तियां और सजावट के सामान बनाए हैं जिनकी मांग पूरे विश्व में है. वाराणसी के कारीगर गौरव कुमार विश्वकर्मा ने किसान तक को बताया कि उनकी पिछली चार पीडिया से लकड़ी की कारीगरी का काम किया जा रहा है . 10 साल पहले यह कारीगरी का बुरा दौर था लेकिन फिर से अब दौर लौट आया है . उनके द्वारा लकड़ी का एक लोटस बनाया गया है जिसमें भगवान बुद्ध है इसको हाथ के द्वारा खोला जा सकता है और बंद किया जा सकता है.