टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में पहुंच गई है, लेकिन टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल का यादगार बनाया तेज गेंदबाज माेहम्मद शमी ने. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 7 विकेट लेकर अपना नाम भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में सबसे ऊपर पहुंचा दिया है. वे वनडे क्रिकेट के इतिहास में भारत की ओर से एक पारी में 7 विकेट लेन वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. इस वीडियो में जानें शमी के उस दौर की जब वो अपने वजन से जूझ रहे थे. फिर कैसे उनकी जिंदगी में हुआ बदलाव. आज पूरी दुनिया के बन गए वो हीरो..