आपने गाय के दूध के बारे सुना होगा. भैंस के दूध के बारे में सुना होगा जिससे भारत के कई पशुपालक करोड़ों की आमदनी कर रहे हैं. लेकिन जिस पशु को सालों पहले आप निकम्मा समझते थे. वही गधा सालों पहले सामान ढोने के लिए काम में लिया जाता था. वही गधा आज करोड़ों की आमदनी कमाने का जरिया बन चुका है. आपने कभी गधी के दूध के बारे में सुना है? जी हां, दुनिया का सबसे महंगा बिकने वाला दूध गधी का है. आप अंदाजा लगाइए कि गाय-भैंस का दूध बाजार में 65 रुपये के आस पास मिल जाता है. लेकिन आप गधी के दूध की कीमत जानेंगे तो आपका मुंह फटा का फटा रह जाएगा.