अभी तक हम अरब सागर में तेज चक्रवात (Cyclone) के खतरे में को देख रहे थे. लेकिन अब तो एक और चक्रवात बड़ा खतरा लेकर हाजिर है. इसका नाम है हमून (Hamoon). यह नाम इसलिए पड़ा है क्योंकि यह बंगाल की खाड़ी में पनप रहा है. दूसरी ओर, अरब सागर में तेज चक्रवात का खतरा है. भारत में ऐसी विकट स्थिति बहुत कम देखी जाती है जब एक साथ देश के दो छोरों पर दो तूफानों का खतरा हाजिर हो. अरब सागर में तेज चक्रवात और बंगाल की खाड़ी में हमून. आईएमडी की ओर से दी गई जानकरियों के मुताबिक बंगाल की खाड़ी के ऊपर गहरा दबाव पिछले छह घंटों के दौरान 14 किमी प्रति घंटे की गति से उत्तर की ओर बढ़ा और चक्रवाती तूफान में बदल गया है.