हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर स्थिति बेहद तनावपूर्ण बनी हुई है. पंजाब से दिल्ली की ओर निकले किसान राजधानी आने पर आमदा हैं लेकिन पुलिस ने इन किसानों को शंभू बॉर्डर पर रोक रखा है. मंगलवार को यहां स्थिति डरावनी हो गई थी. दिल्ली जाने की जिद पर अड़े किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े, पानी की बौछारें चलाई और रबर की गोलियों का भी इस्तेमाल किया.