अपनी विभिन्न मांगों को लेकर किसान आंदोलन कर रहे हैं. एक तरफ कुछ किसान संगठन दिल्ली कूच को लेकर हरियाणा बॉर्डर पर डटे हुए हैं. तो दूसरी तरफ, संयुक्त किसान मोर्चा ने 14 मार्च को नई दिल्ली के रामलीला मैदान में किसान महापंचायत का आह्लवान किया है. किसानों की महापंचायत को लेकर भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने फेसबुक पर वीडियो जारी कर किसानों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया है.