Bihar Flower Farming: बिहार की राजधानी पटना में धीरज कुमार सिंह करीब दस एकड़ में रजनीगंधा फूल की खेती (Rajnigandha Ki Kheti) करते है. और महीने का पच्चीस हजार से अधिक की कमाई करते है. किसान तक से बातचीत मे उन्होंने कहा कि रजनीगंधा की खेती से किसान अच्छी कमाई कर सकते है. वहीं पाँच एकड़ खेती के दौरान क़रीब दस से पंद्रह हज़ार रुपए तक का खर्च आता है. इस वीडियो में जानें कि रजनीगंधी की किस किस्म की खेती करने से किसानों को ज्यादा मुनाफा होगा.