उत्तर प्रदेश के कई शहरों में मौसम का मिजाज बदल गया है. मंगलवार शाम से कई इलाकों में अच्छी तो कहीं बूंदाबांदी के साथ बारिश हुई. मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार यानी 22 फरवरी को लखनऊ, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, रायबरेली, अंबेडकरनगर, बाराबंकी, गोंडा समेत प्रदेश के कई जनपदों में बारिश के साथ तेज हवाएं चलेंगी. लेकिन इसके बाद धीरे- धीरे गर्मी का असर दिखने लगेगा. उधर, राजधानी लखनऊ के कई इलाकों में आज सुबह से घना कोहरा छाया हुआ है.