Padam Awards देश का शीर्ष नागरिक सम्मान है, जिसकी घोषणा भारत सरकार प्रत्येक साल 26 जनवरी की पूर्व संध्या पर करती है. भारत सरकार की तरफ से तीन श्रेणियों में पद्म पुरस्कार दिए जाते हैं, जिसमें असाधारण और विशिष्ट सेवा के लिए पद्म विभूषण पुरस्कार दिया जाता है. तो वहीं विशिष्ट सेवा के लिए पद्म भूषण और किसी भी क्षेत्र में विशिष्ट सेवा के लिए पद्म श्री पुरस्कार दिया जाता है. पद्म पुरस्कार 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. मसलन, देश का प्रत्येक नागरिक अपने विशेष कामों को आधार बना कर पद्म पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसी के तहत भारत सरकार ने आवेदन के लिए कैटेगरी बनाई है.