बीते काफी समय से प्याज अपने दाम की वजह से चर्चा में है. प्याज के दाम बढ़े तो सरकार ने एक्सपोर्ट बैन कर दिया, इसके बाद प्याज के दाम धड़ाम हो गए और आम जनता को राहत मिल गई, लेकिन किसानों के लिए परेशानी खड़ी हो गई. नवंबर में जिस प्याज को किसान 40 रुपये किलो के हिसाब से थोक में बेच रहे था उसका दाम अब 2 से 5 रुपये किलो पर आ गया है. महंगाई कम करने के इरादे से लिए गए इस फैसले से किसान हलकान है. इसी कड़ी में आ जानिए उन राज्यों के बारे में जो सबसे ज्यादा प्याज उगाते हैं...