देश में रबी फसलों में सरसों की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है, सोयाबीन, मूंगफली के बाद सरसों की खेती देशभर में सबसे ज्यादा होती है. खाद्य तेल के रूप में सरसों की मांग अधिक रहने के कारण पिछले कुछ वर्षों से किसानों को सरसों की खेती से अच्छा मुनाफा हो रहा है. सरसों का अच्छा उत्पादन कई कारणों पर निर्भर करता है, जैसे- मिट्टी, जलवायु, बीज, रोग तथा कीट.सरसों की फसल में समय-समय पर अनेक प्रकार के कीट आक्रमण करते हैं. हालांकि, इनमें से 4-5 कीट बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचाते हैं. ऐसे में यह बेहद जरूरी है कि इन कीटों की सही पहचान कर उचित रोकथाम की जाए.