इन दिनों दाल और प्याज के दामों में तेजी से वृद्धि हुई है. जिसके चलते आम आदमी का जनजीवन प्रभावित हुआ है. दालों की महंगाई का असर बच्चों के पोषण पर भी पढ़ रहा है. इसलिए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने आम लोगों को इस महंगाई से राहत दिलाने के लिए 50 से ज्यादा फूड वैन चलाई है जिनके जरिए लखनऊ में सस्ती दरों पर प्याज ,आटा और चने की दाल का वितरण हो रहा है. मोबाइल वैन के द्वारा ₹60 किलो में चने की दाल 27.5 रुपए प्रति किलो आटा और ₹25 किलो के भाव में प्याज बेची जा रही है . वर्तमान में बाजार में ₹90 किलो चने की दाल और ₹35 किलो आटा बिक रहा है तो वही फुटकर में प्याज के दाम भी ₹50 से ज्यादा है.