राजधानी पटना के वेटनरी ग्राउंड के बाद पिछले कुछ सालों से शहर के बीचों बीच स्थित गांधी मैदान में कृषि यांत्रिकीकरण मेला का आयोजन किया गया है. जहां आधुनिक युग में तकनीक आधारित खेती के लिए उपयोग होने वाली अधिकांश मशीनें करीब-करीब मौजूद है. राज्य के किसान अपनी जरूरत के अनुसार मशीनों की जानकारी भी हासिल कर रहे हैं. कोरोना के बाद दूसरी बार गांधी मैदान में मेले का आयोजन किया गया है.