यूपी के कई जनपदों में पिछले कुछ दिनों से बहुत तेज बारिश हो रही है..जिससे वहां के लोग काफी परेशान है. बता दें कि पिछले 48 घंटे के दौरान 7 जनपदों में 100mm से ज्यादा बारिश हुई. लगातार हो रही बारिश की वजह से जलभराव की स्थिति देखने को मिल रही है. मौसम को देखते हुए आईएमडी ने 6 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं 4 जिलों के लिए ऑरेंड अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में कोई नहीं फिलहाल खतरे के निशान पर नहीं है लेकिन शारदा नदी खतरे के निशान से 0.5m ऊपर बह रही है. ऐसे में NDRF और SDRF की टीम निरंतर बचाव कार्य में जुटी हैं.