Himachal News: हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति (Lahaul and Spiti) में पहाड़ अप्रैल महीने तक बर्फ से ढके रहते हैं. जिस वजह से इस इलाके में साल में एक ही सीजन यानी मुश्किल से 6 महीने ही खेती हो पाती है. किसान तक टीम लाहौल स्पीति पहुंची और वहां कैसे होती है ये जानने की कोशिश की. जिगमेद नाम के एक किसान मटर, आलू, गोभी जैसी सब्जियों करते हैं. उन्होंने किसान तक को बताया कि मई महीने में सब्जियों की बुवाई की जाती है.साथ ही बताया कि 6-7 किलोमीटर दूर जाकर सिंचाई के लिए पानी लाने को मजबूर हैं.