भारत क्रिकेट वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में पहुच गया है इसके साथ ही बिहार के रहने वाले ईशान किसन भी क्रिकेट टिम में शामिल है .वहीं उनकी माता ने बताया कि इशान को दाल चावल और आलू का भुजियां काफी पसंद है. इसके साथ ही पनीर की से जुड़ा व्यंजन. वहीं गांव से कुछ गहरा नाता है लेकिन समय कम होने की वजह से वह एक बार ही गांव गए थे. वहाँ उन्होंने खेती से जुड़ी जानकारी हासिल किया . इसके साथ इस बार छठ पूजा में टीम को जीतने की प्रार्थना करूंगी और। उन्होंने छठ गीत भी सुनाया.