नवरात्रि का त्योहार चल रहा है. ऐसे में जगह-जगह मां दुर्गा के पंडाल लगाए गए. इसी कड़ी में देश का सबसे बड़ा और भव्य दुर्गा पंडाल राजधानी लखनऊ में बनाया गया है. इस दुर्गा पंडाल को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल कर लिया गया है. यह दुर्गा पंडाल यूपी की लखनऊ के जानकीपुरम में बनाया गया है. इसकी खूबसूरती यह है कि इसे मथुरा के प्रेम मंदिर की तर्ज पर तैयार किया गया है. यह देखने में मथुरा का प्रेम मंदिर ही लगता है. इसे उत्सव दुर्गा पूजा नाम दिया गया है. यहां के संचालक सौरव बंद्योपाध्याय ने किसान तक से खास बातचीत में बताया कि यह दुर्गा पंडाल 47,210 स्क्वायर फीट में बनाया गया है. 55 लाख रुपए इसकी लागत है. इसे बनाने में 4 महीने की समय लगा था.