देशभर में जमकर होली खेली गई, लेकिन होली के मौके पर कुछ कवियों ने किसानी के दर्द और राजनीति पर कई राज अपनी कविता के जरिए खोले. जहां चुनावी माहौल में कवि ने अपनी कविता के जरिए ना सिर्फ सरकार के वादे पर चुटकी ली बल्कि चुनाव जीतने पर भी कई बाते बताई. सुनिए क्या कहना है कविओं का.