भारत में अमूमन अमरूद 40 से 60 रुपये किलो बिकता है. लेकिन जापानी रेड डायमंड अमरूद की एक ऐसी किस्म है, जिसका रेट बहुत ज्यादा होता है. यह अपनी स्वाद और मिठास के लिए जाना जाता है. मार्केट में यह 100 से 150 रुपये किलो बिकता है. इसकी खेती करने वाले किसान कुछ ही साल में मालामाल हो जाते हैं. खास बात यह है कई राज्यों में किसानों ने जापानी रेड डायमंड अमरूद की खेती शुरू भी कर दी है.