गर्मी का पारा चढ़ने की वजह ड्रैगन फ्रूट्स का पौधा पीला पड़ने लगता है. वही अगर इसे गर्मी के मौसम में नहीं बचाया जाए तो जून या जुलाई से जो इसमें फूल आने का प्रक्रिया है.वह बहुत कम हो जाता है. इसलिए ग्रीन नेट हाउस की मदद से इसके पौधों को बचाना चाहिए. जिसको लेकर लोग कई विधि से पौधों की रक्षा करते है.