Bihar Monsoon: बिहार में मॉनसून के देरी से आने और बारिश नहीं होने से सुखाड़ जैसी स्थिति बन गई है. वहीं खराब पड़े सरकारी नलकूप ने किसानों की मुसीबत और भी बढ़ा दिया है. पूरे प्रदेश में बारिश की रफ्तार कम होने से सूखे जैसी स्थिति है. इसका असर ये हुआ है कि धान की रोपनी (Dhaan Ki Ropai) बेहद कम हुई है. ऐसे में किसान तक की टीम ने कृषि वैज्ञानिक से बात की. इस दौरान उन्होंने धान की रोपाई को लेकर कई तरह की जानकारियां दीं. जिससे जानना बिहार के किसानों के लिए बेहद जरूरी है.