हरियाणा के अंबाला में शंभू बॉर्डर पर आज फिर किसान और पुलिस आमने-सामने हो गए है. किसानों की तरफ से लगातार दिल्ली की ओर कूच करने की कोशिश की जा रही है. लेकिन उसे उन्हें वापस खदेड़ रही है. पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए आज फिर आंसू गैस के गोले छोड़े है. इसी बीच किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर वीडियो संदेश जारी किया है.