आज के समय में बेरोजगारी एक बड़ा मुद्दा है. जिससे ना सिर्फ आम जनता बल्कि सरकार भी परेशान है. आम जनता सरकार से लगातार रोजगार देने की मांग कर रही है. तो वहीं सरकार भी लगातार इस प्रयास में लगी है कि कैसे बेरोजगारी दर को कम किया जाए. इसी कड़ी में बिहार सरकार ने बिहार के बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने का फैसला किया है. आपको बता दें बिहार सरकार बकरी पालन का रोजगार शुरू करने के लिए यहां के युवाओं को 50 से 60 प्रतिशत कि सब्सिडी दे रही है. जिसकी मदद से ना सिर्फ बेरोजगारी कर होगी बल्कि राज्य में रोजगार का अवसर भी पैदा होगा. क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं.