देश इस वक्त 75वां गणतंत्र दिवस समारोह मनाने की तैयारी कर रहा है. यह 75वां गणतंत्र दिवस हैं इसलिए इसके खास मायने हैं. इस मौके को और खास बनाने के लिए इस बार अन्नदाताओं को भी इसमें शामिल करने की तैयारी की गई है. इसके तहत देश भर के 1500 से अधिक किसानों को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आंमत्रित किया गया है. सभी 1500 से अधिक किसान दिल्ली में आयोजित 75वें गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे और 75वें गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होंगे. इसमें देश के अलग अलग हिस्सों के कृषि, मत्स्यपालन से जुड़े किसान शामिल हैं.