किसान तक का इलेक्शन करवा अयोध्या की बरसेंडी गांव में जा पहुंचा है . इस गांव में किसान तक ने लोकसभा चुनाव को लेकर किसानों से बात की। कुछ किसानों जहां सरकार के कार्यों से संतुष्ट दिखाई दिए तो कई किसानों को छुट्टा पशु, मोबाइल के महंगे रिचार्ज और यहां तक की सरकार की मुक्त राशन योजना से परेशान दिखे। किसानों के ने खुलकर बात की। सरकार की मुक्त राशन योजना की वजह से उनके खेतों में काम करने के लिए उन्हें मजदूर नहीं मिल रहे हैं