Monsoon: मॉनूसन की बारिश के चलते दिल्ली में यमुना का जलस्तर (Yamuna Waterlevel) बढ़ तो, दिल्ली समेत यमुना से सटे नोएडा (Noida Flood) में भी इसका असर देखने को मिला. ये नजारा है सेक्टर 135 नोएडा का, यहां प्राइवेट फार्म हाउस, डेयरी फार्म का संचालन और खेती है. रातों रात पानी इतना बढ़ गया कि लोगों को यहां से निकलना भी मुश्किल हो गया. साथ ही उनपर और उनके पशुओं की जान पर बन आई है. शासन-प्रशासन द्वारा चल रहे राहत व बचाव कार्यों के बीच देखिए किसान तक संवाददाता अंकित शर्मा की ये रिपोर्ट