दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन यानी कि DMRC ने टिकट बुकिंग को आसान और आधुनिक बनाने के लिए एक और बड़ा कदम उठाया है. अभी तक यात्रियों को डीएमआरसी ने मोबाइल ऐप, टिकट वेंडिंग मशीन, टिकट विंडो, व्हाट्सएप (अब तक केवल एयरपोर्ट लाइन पर), पेटीएम/फोनपे (एयरपोर्ट लाइन पर), क्यूआर टिकटिंग जैसी कई सुविधाएं दी हैं, जो सभी लोकप्रिय हैं. इसमें डिजिटल पेमेंट से यात्रियों को टिकट खरीदने में सबसे अधिक सुविधा मिली है. इस सुविधा को और अधिक बढ़ाते हुए DMRC ने गुरुवार को अपनी व्हाट्सएप-आधारित टिकटिंग प्रणाली को बढ़ाने की घोषणा की. अब और भी कई रूटों पर व्हाट्सएप से टिकट कटाने की सुविधा मिलेगी.