कई दिनों से चल रही पछुआ हवा ने किसानों की चिंता को बढ़ा दिया है. इससे गेंहू, दलहनी और तिलहनी फसलों को नुकसान पहुंचने का खतरा बना हुआ है. पछुआ हवा से फूल वाली फसलों के फूलों के झड़ने और गेंहू में दानों के पतले होने की भी आशंका है. वहीं गेंहू की फसल के गिरने का भी डर बना हुआ है. ऐसे में किसान फसलों की सिंचाई करने से कतरा रहे हैं. इस वीडियो में जानें कैसे किसान पछुआ हवा से अपनी फसलों का बचाव करें.