मध्य प्रदेश में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए इस बार विपक्षी दल पूरी तरह से तैयार नजर आ रहा है. कांग्रेस ने चुनावी रण की शुरुआत करते हुए अपना "वचन पत्र" (घोषणा पत्र) भी जारी कर दिया है. घोषणापत्र में कुछ ऐसी बातें भी देखने को मिलीं जो अब सुर्खियां बटोरती नजर आ रही हैं. पूर्व सीएम कमल नाथ ने कहा कि हम गाय का गोबर दो रुपये किलो खरीदेंगे. युवाओं के लिए दो लाख पदों पर भर्ती करेंगे. ग्रामीण स्तर पर एक लाख पद पर भर्ती किए जाएंगे. मध्य प्रदेश में उद्योग का हब बनाएंगे. कमलनाथ ने कहा कि 25 लाख रुपये तक का बीमा देंगे.