आम (Mango) की तैयार फसल में सेमी लूपर कीट की वजह से सड़न और दाग पहुंच रहा है . यह की फसल तैयार होने के बाद में तेजी से फैलता है. लखनऊ के मलिहाबाद के फल पट्टी में इस कीट का इस बार कुछ ज्यादा ही संक्रमण है, जिसके चलते किसान काफी परेशान है . कैटरपिलर या सेमिलूपर की आम की सतह को खराब कर देता है जिसकी वजह से यह आम बाजार में बिकने लायक भी नहीं रहता है. इस बार इस कीट के चलते करीब 5 फ़ीसदी तक फसल को नुकसान पहुंचा है. इस तरह के आम किसान बाजार में नहीं भेज पा रहे हैं जिसके चलते भी अब बाग में ही फेंक रहे हैं. वहीं केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान के कीट रोग विशेषज्ञ डॉ. हरिशंकर सिंह ने बताया कि इस किट से बचाव के लिए कुछ दवाओं का छिड़काव करना चाहिए.