तापमान में हो रहे बदलाव के बीच लोगों के स्वास्थ्य से लेकर खेती पर भी देखने को मिल रहा है. जहां चना और मसूर के फसल सूख रहे है. वहीं सरसों के पौधों में कीट लगने से वह खराब हो रहे है.₹किसान का कहना है कि अभी तापमान22 से 25 डिग्री तक होना चाहिए लेकिन अभी दिन में तापमान अधिक हो रहा तो रात होते ही तापमान में कमी आ रही है जिसकी वजह से फसल खराब हो रहा है