सहारा समूह के प्रमुख सुब्रत रॉय का दिल का दौरा पड़ने से मुंबई के अस्पताल में निधन हो गया है. वह 75 बरस के थे. सहारा प्रमुख के निधन से समूह की 4 सहकारी समितियों में फंसे 2.5 करोड़ से अधिक छोटे निवेशकों के पैसे वापस पाने की चिंता बढ़ गई है. हालांकि, छोटे निवेशकों को पैसा लौटाने की प्रक्रिया सरकार ने अगस्त में शुरू कर दी थी. जिसके बाद 11.20 लाख रुपये निवेशकों को लौटाए जा चुके हैं.