22 जनवरी, 2024 को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा का साक्षी पूरा देश बनेगा. देश के सभी छोटे-बड़े मंदिरों ने उसमें अपना योगदान दिया है. इसी कड़ी में पटना इस्कॉन की तरफ से भी 10 ट्रक चावल का योगदान किया जा रहा है ताकि वहां पहुंचे श्रद्धालुओं को भंडारा उपलब्ध कराया जा सके.पटना इस्कॉन के अध्यक्ष का मानना है कि जो देश-विदेश से श्रद्धालु वहां पहुंचेंगे उनके लिए एक महीने तक प्रसाद की व्यवस्था पटना इस्कॉन करेगी.