ओडिशा समेत इसके आस-पास के राज्यों में आज और कल भारी बारिश होने की संभावना है. बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव का क्षेत्र अब डीप डिप्रेशन में बदल चुका है. इसे लेकर भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरा दबाव सोमवार को पुरी के करीब ओडिशा तट को पार कर गया. भुवनेश्वर में क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक मनोरमा मोहंती ने कहा कि किसी भी सिस्टम के लिए लैंडफॉल प्रक्रिया में समय लगता है, चाहे वह डिप्रेशन हो या चक्रवात. मौजूदा सिस्टम ने सुबह 10.30 से 11.30 बजे के बीच 55 किमी प्रति घंटा की हवा की गति के साथ लैंडफॉल किया.
डीप डिप्रेशन लो प्रेशर सिस्टम का एक अधिक तीव्र चरण है और चक्रवाती तूफान बनने से पहले होता है. आईएमडी ने कहा कि गहरे दबाव को चक्रवात की ओर बढ़ने में कई चरण शामिल होते हैं. इनमें निम्न दबाव का क्षेत्र होता है. फिर एक डिप्रेशन बनता है और एक डीप डिप्रेशन बनता है जो बाद में एक चक्रवाती तूफान में बदल जाता है. PTI के अनुसार, सुबह 11.15 बजे जारी किए गए अपने बुलेटिन में आईएमडी ने कहा कि सिस्टम के लगभग उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और अगले तीन घंटों में पुरी के पास तट को पार करने की संभावना है और फिर पूरे ओडिशा में उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है.
ये भी पढ़ेंः हिमाचल के किसानों के लिए जरूरी सूचना, अपनी उपज बेचने के लिए मोबाइल नंबर से कराएं रजिस्ट्रेशन
आईएमडी का अनुमान है कि यह सिस्टम शाम तक डीप डिप्रेशन में बना रहेगा. इसके बाद फिर 9 सितंबर की आधी रात तक धीरे-धीरे कमजोर होकर एक अवसाद में बदल जाएगा. इसके बाद, अगले 24 घंटों में इसके पूरे छत्तीसगढ़ में पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की उम्मीद है. वहीं इस डीप डिप्रेशन को देखते हुए ओडिशा के पांच जिले पुरी, जगतसिंहपुर, खुर्दा, कटक और ढेंकनाल में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही आईएमडी ने गंजम, कोरापुट, कंधमाल, बोलांगीर, बारगढ़, बौध, सोनपुर, जाजपुर, केंद्रपाड़ा, संबलपुर, अंगुल और नयागढ़ में छिटपुट भारी से बहुत भारी बारिश के साथ अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी दी है.
खराब मौसम को देखते हुए आईएमडी ने 11 सितंबर तक मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी है. इस बीच, मलकानगिरी और कोरापुट जिलों से अचानक बाढ़ की खबरें मिली हैं. मौसम विज्ञानियों ने कहा कि मलकानगिरी में एक बड़ा क्षेत्र जलमग्न हो गया है, जबकि एनएच-326 पर कई स्थानों पर बारिश का पानी चार फीट से ऊपर बह रहा है. पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण मलकानगिरी के पोटेरू शहर के कई इलाकों में पानी भर गया है. वाल्व हाउस छाक के पास भूस्खलन से मुख्य सड़क बंद हो गई है, जिससे चित्रकोंडा ब्लॉक, मलकानगिरी, जेपोर और पड़ोसी आंध्र प्रदेश के बीच संपर्क बंद हो गया है. कोरापुट में, लगातार बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ के कारण रविवार को डिगापुर पंचायत से 25 ग्रामीणों को निकाला गया है.
ये भी पढ़ेंः गन्ने का ये है सबसे ख़तरनाक रोग, पौधा न लंबा होता है न मोटा, इसका इलाज भी जानें
विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) डीके सिंह ने कहा कि सरकार ने अचानक आई बाढ़ के मद्देनजर आईएएस अधिकारी बीपी सेठी और आईपीएस अधिकारी संजय कुमार को मलकानगिरी भेजा है. एसआरसी ने कहा कि राहत कार्यों में मदद के लिए ओडिशा आपदा रैपिड एक्शन फोर्स की 18 टीमों को मलकानगिरी, कोरापुट, रायगडा, गंजम, कंधमाल, बौध और बोलांगीर जिलों में तैनात किया गया है. राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) ने राहत कार्यों के लिए गंजम, पुरी, खुर्दा और नयागढ़ में छह टीमें तैनात की हैं.