Agriculture News Live Updates: बैठक से कोई अच्छा रास्ता निकालने की कोशिश करेंगे, किसान आंदोलन पर बोले सीएम फडणवीस

क‍िसान तक Oct 30, 2025, Updated Oct 30, 2025, 6:29 PM IST

मॉनसून की विदाई के साथ ही अब उत्तर भारत में सर्दियों का मौसम शुरू होने को है. लेकिन उससे पहले उमस और गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. महाराष्‍ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु सहित कुछ राज्‍यों में भारी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग (आईएमडी) ने इस बार भीषण सर्दी को लेकर अलर्ट किया है. मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि मॉनसून के बाद अब देश के उत्तरी राज्‍य इस साल पड़ने वाली भीषण सर्दी के लिए खुद को तैयार कर लें. मौसम अपडेट्स के साथ-साथ आप यहां किसानों के लिए सरकारी योजनाओं के फायदे और कृषि से जुड़ी अहम खबरें भी पढ़ सकते हैं.

मॉनसून की विदाई के साथ ही अब उत्तर भारत में सर्दियों का मौसम शुरू होने को है. लेकिन उससे पहले उमस और गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. महाराष्‍ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और कुछ और राज्‍यों में भारी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग (आईएमडी) ने इस बार भीषण सर्दी को लेकर अलर्ट किया है. मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि मॉनसून के बाद अब देश के उत्तरी राज्‍य इस साल पड़ने वाली भीषण सर्दी के लिए खुद को तैयार कर लें. मौसम अपडेट्स के साथ-साथ आप यहां किसानों के लिए सरकारी योजनाओं के फायदे और कृषि से जुड़ी अहम खबरें भी पढ़ सकते हैं.

Oct 30, 2025, 6:51 PM (5 घंटे में)

कृषि मंत्री का कहना है कि सरकार बजट सत्र में सख्त बीज कानून पेश करेगी

Posted by :- Prateek

नई दिल्ली: कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को कहा कि सरकार अगले साल की शुरुआत में संसद के बजट सत्र के दौरान बीज की गुणवत्ता को विनियमित करने के लिए कड़े प्रावधानों वाला कानून पेश करने की योजना बना रही है. किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, चौहान ने कहा कि इन संशोधनों का उद्देश्य कृषक समुदाय के लिए गुणवत्तापूर्ण इनपुट सुनिश्चित करना है. मंत्री ने कहा कि देश की लगभग 46 प्रतिशत आबादी अभी भी अपनी आजीविका के लिए खेती पर निर्भर है और किसानों की बेहतर आय सुनिश्चित करना सरकार की प्रमुख प्राथमिकता है. (पीटीआई)

Oct 30, 2025, 6:29 PM (5 घंटे में)

बैठक से कोई अच्छा रास्ता निकालने की कोशिश करेंगे, किसान आंदोलन पर बोले सीएम फडणवीस

Posted by :- Prateek

अमरावती: महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "आज शाम 7 बजे मैं और हमारे दोनों उप मुख्यमंत्री बच्चू कडू से चर्चा करेंगे. बातचीत से ही रास्ता निकलता है. किसी को भी अड़ियल रुख नहीं अपनाना चाहिए. हर कोई किसानों का हित देखना चाहता है. हम भी किसानों के हितों के पक्षधर हैं. हम इस बैठक से कोई अच्छा रास्ता निकालने की कोशिश करेंगे." (एएनआई)

Oct 30, 2025, 5:59 PM (5 घंटे में)

खेती और किसानों का कल्याण 2014 के बाद ही सरकार के एजेंडे का हिस्सा बना: सीएम योगी

Posted by :- Prateek

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कहा कि खेती और किसानों का कल्याण 2014 में नरेंद्र मोदी के केंद्र में सत्ता में आने के बाद ही सरकार के मुख्य एजेंडे का हिस्सा बना. अपने सरकारी आवास पर गन्ना किसानों के साथ बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि 2025-26 पेराई सत्र के लिए गन्ने की कीमतें बढ़ाने का हालिया फैसला किसानों की समृद्धि के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. कीमतों में बढ़ोतरी से उत्साहित किसानों ने आदित्यनाथ से मुलाकात कर आभार व्यक्त किया. (पीटीआई)

Oct 30, 2025, 5:20 PM (4 घंटे में)

PM फसल बीमा से 3 रुपये से 21 रुपये तक का मुआवजा मिला, किसानों ने लौटाई राशि

Posted by :- Prateek

मुंबई: महाराष्ट्र के अकोला जिले के कुछ गांवों के किसानों ने दावा किया है कि उन्हें भारी बारिश के कारण हुई फ़सल के नुकसान के लिए केंद्रीय बीमा योजना के तहत केवल 3 रुपये और 21 रुपये का मुआवजा मिला है. उन्होंने इस सहायता को अपनी दुर्दशा का "अपमानजनक" और "मजाक" बताया. दिवाली से पहले प्रधानमंत्री फ़सल बीमा योजना (PMFBY) के तहत मिली कम आर्थिक सहायता पर निराशा जताते हुए, किसानों ने गुरुवार को जिला कलेक्टर कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया और चेक के जरिए राशि वापस कर दी. उन्होंने कहा, "यह राहत नहीं, बल्कि किसानों का मजाक है." (पीटीआई)

Oct 30, 2025, 4:47 PM (3 घंटे में)

महाराष्ट्र सरकार ने फसल नुकसान सर्वे की तारीख आगे बढ़ाई

Posted by :- Prateek

मुंबई: महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने गुरुवार को राज्य में ई-फसल सर्वेक्षण पूरा करने की समय सीमा 30 नवंबर तक बढ़ाने की घोषणा की. अधिकारियों के अनुसार, इस महीने चल रहे डिजिटल सर्वेक्षण के दौरान राज्य में केवल 36 प्रतिशत फसल क्षेत्र का ही रिकॉर्ड दर्ज किया गया है. (पीटीआई)

Oct 30, 2025, 4:27 PM (3 घंटे में)

हरियाणा की मंडियों से अब तक 57.78 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद हुई

Posted by :- Prateek

चंडीगढ़: हरियाणा में खरीफ खरीद सीजन 2025 - 26 के दौरान किसानों के खातों में अब तक 12327.24 करोड़ रुपये की अदायगी उनके बैंक खातों में सीधे स्थानांतरित की जा चुकी है. इस तरह सरकार ने किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य का भुगतान सुनिश्चित किया है. हरियाणा के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के हितों को देखते हुए जिला की सभी अनाज मंडियों में धान की खरीद का कार्य सुचारू रूप से जारी है. उन्होंने कहा कि जिले में हैफेड, वेयर हाउस और फूड एंड सप्लाई एजेंसियों द्वारा धान की खरीद की जा रही है. संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि धान की फसल बेचने में किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो.
 

Oct 30, 2025, 4:22 PM (3 घंटे में)

सरकार कृषि लोन माफी योजना लागू करेगी, लेकिन केवल पात्र किसानों को: बावनकुले

Posted by :- Prateek

मुंबई: महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने गुरुवार को कहा कि राज्य सरकार निश्चित रूप से कृषि ऋण माफी योजना लागू करेगी, लेकिन यह सुनिश्चित करने के बाद ही कि इसका लाभ वास्तविक और पात्र किसानों को मिले. उन्होंने कहा कि सरकार जल्दबाजी में ऋण माफी योजना की घोषणा नहीं करना चाहती. (पीटीआई)

Oct 30, 2025, 3:45 PM (2 घंटे में)

उत्‍तराखंड में गन्‍ने का रेट 450 रुपये क्विंटल करने की मांग, राकेश टिकैत ने CM धामी को लिखा पत्र

Posted by :- Prateek

उत्तराखंड में बीकेयू के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता राकेश टिकैत ने गन्ना मूल्य वृद्धि और पिछले वर्षों के बकाया भुगतान को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखा है. पत्र में टिकैत ने मांग की है कि बढ़ती उत्पादन लागत के मद्देनज़र उत्तराखंड में गन्ना मूल्य 450 रुपये प्रति क्विंटल घोषित किया जाए. साथ ही, किसानों के पिछले वर्षों के गन्ना भुगतान का भी शीघ्र निपटारा हो, ताकि किसान परिवारों को राहत मिल सके. पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि उत्तर प्रदेश में गन्ना मूल्य 400 रुपये प्रति कुंतल घोषित होने के बाद उत्तराखंड में भी उसी के अनुरूप मूल्यवृद्धि की जाए.

 

Oct 30, 2025, 3:39 PM (2 घंटे में)

गोपाष्टमी पर राजस्थान के मुख्यमंत्री ने कहा, सरकार गोरक्षा के लिए कर रही है काम

Posted by :- Sandeep kumar

गोपाष्टमी पर राजस्थान के मुख्यमंत्री ने कहा, सरकार गोरक्षा के लिए काम कर रही है

जयपुर: (30 अक्टूबर) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को कहा कि राज्य सरकार गोरक्षा के लिए निरंतर काम कर रही है.

गोपाष्टमी के अवसर पर, शर्मा और उनकी पत्नी ने मुख्यमंत्री आवास पर गौ पूजन किया.

इस दौरान, उन्होंने गाय को फूल, माला और वस्त्र अर्पित किए, तिलक लगाया और गुड़ खिलाया. 

Oct 30, 2025, 3:27 PM (2 घंटे में)

किसान आंदोलन के मुद्दे पर AAP गुजरात प्रभारी गोपाल राय का बड़ा ऐलान

Posted by :- Sandeep kumar

किसान आंदोलन के मुद्दे पर AAP गुजरात प्रभारी गोपाल राय का बड़ा ऐलान

गुजरात में किसानों के शोषण और उत्पीड़न के खिलाफ AAP द्वारा किसान महापंचायत का आयोजन

किसान महापंचायत में AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल जी और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान जी शामिल होंगे

31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर लिमडी विधानसभा (सुरेंद्रनगर) के सुदामडा गांव में किसान महापंचायत का आयोजन होगा

किसानों के शोषण और उत्पीड़न के खिलाफ आम आदमी पार्टी आवाज उठाएगी

किसानों पर दमन के खिलाफ 31 अक्टूबर को आम आदमी पार्टी की महापंचायत

अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान होंगे शामिल

आज शाम 5 बजे दोनों नेता राजकोट पहुंचेंगे
 

Oct 30, 2025, 2:25 PM (एक घंटा में)

गुजरात में बेमौसम बारिश का कहर, 10 लाख हेक्टेयर में लगी फसलों को हुआ नुकसान

Posted by :- Sandeep kumar

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बुधवार को बेमौसम बारिश के कारण किसानों को हुए नुकसान का आकलन करने के लिए सर्वेक्षण कराने का आदेश दिया. यह जानकारी एक मंत्री ने दी.

राज्य के कृषि मंत्री और सरकार के प्रवक्ता जीतू वघानी ने गांधीनगर में संवाददाताओं को बताया कि राज्य मंत्रिमंडल ने पिछले सप्ताह हुई बारिश से फसल को हुए नुकसान पर चर्चा की.

उन्होंने बताया कि राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से प्राप्त प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, राज्य के 33 जिलों के 239 तालुकाओं में 23 से 28 अक्टूबर तक भारी बारिश हुई. 

Oct 30, 2025, 1:23 PM (4 मिनट पहले)

किसानों की कर्जमाफी की मांग को लेकर बच्चू कडू ने किया संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस

Posted by :- Sandeep kumar

नागपुर — किसानों की कर्जमाफी की मांग को लेकर नागपुर में जारी आंदोलन के बीच पूर्व राज्य मंत्री और प्रहार जनशक्ति पार्टी के नेता बच्चू कडू ने आज मराठा आंदोलनकारी मनोज पाटिल के साथ एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद वह सरकार से चर्चा के लिए मुंबई रवाना हो गए. 

Oct 30, 2025, 12:49 PM (39 मिनट पहले)

नेपाल में बारिश से कई एयरपोर्ट बंद, उड़ानों को लखनऊ-दिल्ली किया गया डाइवर्ट

Posted by :- Sandeep kumar

नेपाल में लगातार बारिश से कई एयरपोर्ट बंद, उड़ानों को लखनऊ-दिल्ली डाइवर्ट किया गया
 

Oct 30, 2025, 12:18 PM (एक घंटा पहले)

Delhi में शुरू हुआ FPO समागम, Shivraj Singh Chouhan ने किया शुभारंभ, देश भर से पहुंचे हैं किसान

Posted by :- Sandeep kumar

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली में किया राष्ट्रीय एफपीओ समागम 2025 का शुभारंभ

शिवराज सिंह की पहल पर 24 राज्यों व 140 जिलों के सैकड़ों किसान, एफपीओ, सीबीबीओ और एजेंसियों की समागम में सहभागिता

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने FPO के स्टॉल्स का अवलोकन कर प्रगतिशील किसानों से किया सीधा संवाद

उत्कृष्ट एफपीओ, सीबीबीओ और एजेंसियों को केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने किया सम्मानित

आजीविका के साथ ही खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए खेती बहुत जरूरी- शिवराज सिंह

किसानों के फायदे के लिए इंटीग्रेटेड फार्मिंग पर हमारा फोकस- शिवराज सिंह चौहान

कृषि मंत्री के नाते मेरी चिंता है कि किसानों को उनकी कड़ी मेहनत से उगाई गई फसल की अच्छी कीमत मिलें - शिवराज सिंह

हम सीड एक्ट भी जल्दी लाने वाले है, जिसमें प्रावधान होगा कि किसानों को अच्छी क्वॉलिटी के बीज मिले - शिवराज सिंह

नकली और घटिया बीज और पेस्टीसाइड के मामले में सरकार सख्त, हम कड़ा कानून लाएंगे - शिवराज सिंह

किसान केवल उत्पादक नहीं रहें, बल्कि खेती के माध्यम से व्यापारी और उद्यमी भी बन जाएं- केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह

किसानों की ताकत बढ़ाने के लिए सालभर के भीतर FPO का टर्नओवर बढ़ाने तथा ज्यादा से ज्यादा किसानों को जोड़ने की शिवराज सिंह ने की अपील

स्वावलंबी गांव बनाने में स्वदेशी के माध्यम से देश की अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने और महिलाओं के सशक्तिकरण में भी योगदान दें FPO - शिवराज सिंह

किसान हितों से कोई समझौता नहीं करने के दृढ़ संकल्प पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का शिवराज सिंह ने किसानों की ओर से माना आभार

 

Oct 30, 2025, 11:26 AM (2 घंटे पहले)

फिरोजपुर में अभी भी कई किसान जला रहे हैं पराली, डिप्टी कमिश्नर का दावा

Posted by :- Sandeep kumar

फिरोजपुर में अभी भी कई किसान धान फसल की कटाई के बाद पराली को लगा रहे है आग

पिछले साल से इस बार पराली जलाने के मामले हुए कम डिप्टी कमिश्नर फिरोजपुर का दावा

पिछले साल फिरोजपुर में पराली जलाने के मामले 220 केस आए थे और इस साल इस बार अभी 87 मामले सामने आए

कई मामलों में दर्ज की गई FIR, पराली जलाने वालों के रेवेन्यू रिकॉर्ड में की जा रही है रेड एंट्री नहीं मिलेगी उन्हें सरकारी सुविधा

फिरोजपुर में धान की पराली जलाने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं फिरोजपुर के मल्लवाला रोड पर किसानों द्वारा धान के खेतों में पराली को आग लगाई गई जिससे आसमान में धुएं की चादर छाई हुई नजर आई

Oct 30, 2025, 10:57 AM (3 घंटे पहले)

इंदौर में खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, जप्त की 3400 लीटर से अधिक नकली घी

Posted by :- Sandeep kumar

इंदौर में खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री पर मारा छापा श्रीराम मिल्क फूड डेयरी इंडस्ट्री पालदा पर छापामार कार्रवाई मदर चॉइस के नाम से बन रहा था नकली,मिलावटी घी कलेक्टर के निर्देश पर कारखाने को किया सील...इंदौर कलेक्टर शिवम वर्मा के आदेश पर आज खाद्य विभाग ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है टीम ने शहर के पालदा इलाके में मौजूद श्रीराम मिल्क फूड डेयरी इंडस्ट्री पर छापा मारा है टीम को यहाँ पर नकली घी बनाकर बेचने की शिकायत मिल रही थी. बता दें कि खाद्य विभाग ने 3400 लीटर से अधिक घी जप्त की है. 

Oct 30, 2025, 10:29 AM (3 घंटे पहले)

दिल्ली में आज से शुरू हुई राष्ट्रीय एफपीओ समागम 2025, जुटेंगे 500 से अधिक किसान

Posted by :- Sandeep kumar

दिल्ली में आज से शुरू राष्ट्रीय एफपीओ समागम 2025. देश भर के किसान यहां पहुंचे हैं. दो दिवसीय यह आयोजन नई दिल्ली के एनसीडीसी-एनसीयूआई परिसर, हौज खास में किया जा रहा है, जहां देशभर के 24 राज्यों और 140 जिलों से 500 से अधिक किसान, 267 एफपीओ, कृषि विशेषज्ञ, स्टार्टअप प्रतिनिधि और क्रेता-विक्रेता जुटे हैं. समागम में 267 FPO अपने अलग-अलग प्रोडक्ट्स की प्रदर्शनी कर रहे हैं. इनमें अनाज, दालें, बाजरा, मसाले, फल-सब्जियां, शहद, डेयरी उत्पाद, जैविक खाद्य, हर्बल उत्पाद, चाय-कॉफी, अचार, जैम और पारंपरिक ग्रामीण उत्पाद शामिल हैं.

Oct 30, 2025, 9:54 AM (4 घंटे पहले)

गोवा में बाढ़ प्रभावित धान किसानों को प्रति हेक्टेयर 40 हजार रुपये की सहायता देगी सरकार

Posted by :- Sandeep kumar

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बुधवार को घोषणा की कि राज्य सरकार शेतकरी आधार निधि योजना के तहत भारी बारिश के कारण नुकसान झेलने वाले धान किसानों को मुआवजा देगी. 

एक्स पर एक पोस्ट में, उन्होंने कहा कि प्रभावित किसानों को प्रति हेक्टेयर 40,000 रुपये मिलेंगे, जबकि चार हेक्टेयर भूमि वाले किसानों को 1.6 लाख रुपये तक का मुआवजा दिया जाएगा. 

Oct 30, 2025, 9:37 AM (4 घंटे पहले)

तेलंगाना में मोंथा चक्रवात का असर, कई इलाकों में भारी बारिश से जलभराव

Posted by :- Sandeep kumar

तेलंगाना: चक्रवात मोंथा के प्रभाव से क्षेत्र में भारी वर्षा के कारण वारंगल में गंभीर जलभराव देखा गया. 

Oct 30, 2025, 9:13 AM (4 घंटे पहले)

पंजाब में पराली जलाने का नहीं थम रहा सिलसिला, 1216 पहुंचा आंकड़ा

Posted by :- Sandeep kumar

बुधवार को पंजाब में पराली जलाने के रिकॉर्ड 283 मामले दर्ज किए गए. इसके साथ ही पराली जलाने का आंकड़ा इस सीजन में 1000 के पार हो गया है.

पंजाब में इस सीजन में अब तक कुल 1216 मामले सामने आ चुके हैं. 

Oct 30, 2025, 8:36 AM (5 घंटे पहले)

यूपी के बांदा में आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत, परिजनों में शोक की लहर

Posted by :- Sandeep kumar

यूपी के बांदा में एक बेहद ही दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां रुक रुक हो रही बारिश अब कहर बरपा रही है, उसी क्रम में एक किसान जो खेतो में घास काटने गए थे, अचानक आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर मौत हो गयी. आसपास के किसानों ने परिजनों को घटना की जानकारी दी, जिससे उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई, सूचना पर पहुचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर राजस्व विभाग संग मिलकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. मृतक के 6 छोटे छोटे बच्चे हैं, घटना के बाद परिवार मे कोहराम मचा हुआ है.
 

Oct 30, 2025, 8:13 AM (5 घंटे पहले)

गुना किसान हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई मुख्य आरोपी सहित 9 लोग गिरफ्तार

Posted by :- Sandeep kumar

गुना किसान हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई 

हत्या के मामले में अब तक 09 आरोपी गिरफ्तार,

मुख्य आरोपी महेंद्र नागर समेत 09 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा ,

तीन महिलाओं समेत शेष 05 आरोपी अब भी फरार ,

14 लोगों के खिलाफ दर्ज हुई थी रामस्वरूप नागर के हत्या की FIR,

जमीनी विवाद में की गई थी रामस्वरूप नागर की हत्या

Oct 30, 2025, 8:00 AM (5 घंटे पहले)

किसान कर्ज माफी की को लेकर मुंबई में इक्कठा होंगे किसान नेता बच्चू कडू

Posted by :- Sandeep kumar

नागपुर में आज सुबह की स्थिति सामान्य हुई है कुछ आंदोलनकारी यहां रुके हैं तो कुछ आंदोलनकारी अपने-अपने गंतव्य पर गए हैं आज इस पूरे आंदोलन को लेकर मुंबई में किसान नेता बच्चू कडू और राजू शेट्टी, रविकांत तुपकर, महादेव जानकर, वामनराव चपट, अजीत नवले आदि नेता शामिल होंगे इस बैठक की सबसे अहम और पहली मांग किसान कर्ज माफी की तारीख का ऐलान करना है

आज इस आंदोलन में मराठा आंदोलक मनोज जरागे पाटील शामिल होने वाले हैं

Oct 30, 2025, 7:46 AM (6 घंटे पहले)

इंडिया गेट के आसपास के इलाकों में 319 पहुंचा AQI

Posted by :- Sandeep kumar

दिल्ली: सीपीसीबी के अनुसार, इंडिया गेट और आसपास के इलाकों में AQI 319 तक पहुंच गया है, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में है. 

Oct 30, 2025, 7:25 AM (6 घंटे पहले)

दिल्ली-NCR में सर्दी ने दी दस्तक, यूपी-बिहार में बारिश के आसार

Posted by :- Sandeep kumar

दिल्ली-एनसीआर में ठंड ने दस्तक दे दी है. दिन में भी ठंड का अहसास हो रहा है. हल्की बारिश की संभावना है जिससे ठंड बढ़ सकती है. वहीं, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. बिहार में तापमान में बदलाव की उम्मीद नहीं है.