मॉनसून की विदाई के साथ ही अब उत्तर भारत में सर्दियों का मौसम शुरू होने को है. लेकिन उससे पहले उमस और गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और कुछ और राज्यों में भारी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग (आईएमडी) ने इस बार भीषण सर्दी को लेकर अलर्ट किया है. मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि मॉनसून के बाद अब देश के उत्तरी राज्य इस साल पड़ने वाली भीषण सर्दी के लिए खुद को तैयार कर लें. मौसम अपडेट्स के साथ-साथ आप यहां किसानों के लिए सरकारी योजनाओं के फायदे और कृषि से जुड़ी अहम खबरें भी पढ़ सकते हैं.
बरेली में दशहरा और जुमे की सुरक्षा के लिए बरेली पुलिस की वीरांगना यूनिट भी उतर गई
बरेली की महिला SOG टीम हथियारों के साथ लैस होकर सड़कों पर कर रही सुरक्षा
बरेली पुलिस ने तैयार की है महिलाओं की स्पेशलिस्ट वीरांगना यूनिट
वीरांगना यूनिट में सब इंस्पेक्टर से लेकर कांस्टेबल तक की महिलाएं शामिल
सभी को दी गई है आधुनिक हथियारों के साथ-साथ anti riot ड्रिल की ट्रेनिंग.
देश जहां रावण दहन कर खुशियां मनाएगा, वहीं, कुछ लोग एसे भी हैं जो रावण के सौ साल पुराने मंदिर में विशेष अराधना करते हैं. यह पूजा केवल दशहरे के दिन ही होती है. कानपुर के शिवाला में स्थित उत्तर भारत के एकलौते दशानन मंदिर में दशहरा के दिन सुबह से भक्त रावण की पूजा अर्चना करने के लिए आते है. यह मंदिर साल में एक बार विजयादशमी के दिन ही खुलता है और लोग सुबह-सुबह यहां रावण की पूजा करते हैं. दशानन मंदिर में शक्ति के प्रतीक के रूप में रावण की पूजा होती है और श्रद्धालु तेल के दिए जलाकर मन्नतें मांगते हैं. परंपरा के अनुसार आज सुबह 9 बजे मंदिर के कपाट खोले जाएंगे और रावण की प्रतिमा का साज श्रृंगार किया गया. इसके बाद आरती हुई. आज शाम मंदिर के दरवाजे एक साल के लिये बंद कर दिए जाएंगे.
बिहार में इन दिनों आसमान का मिजाज अचानक बदल गया है. पटना से लेकर सुपौल तक, बुधवार की सुबह से बारिश ने लोगों की रफ्तार थाम दी है. बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से उठे दो सक्रिय मौसमीय सिस्टम ने पूरे राज्य में बारिश और तेज हवाओं की दस्तक दे दी है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि 2 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक बिहार में भारी बारिश और तूफानी मौसम कहर बरपा सकता है.
बेगूसराय में नवरात्र के नवमी पूजा के दिन लगातार मूसलाधार बारिश की वजह से सड़कों पर घुटनों भर पानी लग गया, जिस वजह से पूजा पंडाल में जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी फजीहत उठानी पड़ी
उत्तर प्रदेश में मौसम का रूख अब बदल चुका है. आसमान में काले बादल छाया हुआ है और कई जिलों में आज गरज चमक के साथ बारिश की भी संभावना है. बीते दो दिनों से यूपी के अलग अलग जिलों में बारिश और बिजली गिरने का सिलसिला जारी है. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक 2 अक्टूबर दशहरा पर लखनऊ से वाराणसी तक मॉनसूनी बादलों की परेड जारी रहेगी. लखनऊ के अमौसी स्थित आंचलिक मौसम केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक यूपी में अगले 3 दिनों तक गरज चमक के साथ बारिश का दौर जारी रहेगा.
साईबाबा मंदिर ट्रस्ट ने महाराष्ट्र में बाढ़ से बाधित किसानों मदद के लिए चार दिन पहले 1 करोड़ रुपियों की राशि देने का फैसला लिया था, मगर साईबाबा मंदिर ट्रस्टने धनराशि में बढ़ोतरी कर , हाईकोर्ट के अनुमति के बाद 5 करोड़ रुपियों की धनराशि मुख्यमंत्री सहायता निधि में देने का निर्णय साईबाबा मंदिर ट्रस्ट के सीईओ ने बताया....
दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विजय घाट पहुंचे और लाल बहादुर शास्त्री को पुष्पांजलि अर्पित की
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी की जयंती पर उन्हें राजघाट पर श्रद्धांजलि दी.
हरियाणा में आज (2 अक्टूबर को) को 12 जिलों में बारिश का अलर्ट है. इसमें यमुनानगर, करनाल, पानीपत, सोनीपत, झज्जर, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, नूंह, पलवल और फरीदाबाद शामिल हैं. हांलाकि अभी ठंड के लिए एक सप्ताह और इंतजार करना पड़ सकता है.