Agriculture News Live Updates: गेंदा फूल की खेती पर 40,000 रुपये मिलेगी सब्सिडी, लवाहमाक वाहन पर भी अनुदान

क‍िसान तक Sep 11, 2025, Updated Sep 11, 2025, 3:29 PM IST

देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव है और पहाड़ी राज्‍यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्‍थान, गुजरात, महाराष्‍ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्‍ट में इस बार अच्‍छी बारिश होगी. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं.

देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव है और पहाड़ी राज्‍यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्‍थान, गुजरात, महाराष्‍ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्‍ट में इस बार अच्‍छी बारिश होगी. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं.

Sep 11, 2025, 3:29 PM (5 घंटे में)

गेंदा फूल की खेती पर 40,000 रुपये मिलेगी सब्सिडी, लवाहमाक वाहन पर भी अनुदान

Posted by :- Sandeep kumar

बिहार सरकार ने राज्य के  किसानों को लेकर एक बड़ी पहल शुरू की है. राज्य सरकार विभिन्न फसलों की खेती के लिए अनुदान देती आ रही है. वहीं, अब फूलों की खेती को भी प्राथमिकता देते हुए गेंदा विकास योजना की शुरुआत की है. इसके तहत गेंदा की खेती करने वाले किसानों को लागत का 50 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाएगा. खास बात यह है कि किसानों को फूलों की बिक्री में कोई परेशानी न हो, इसके लिए मालवाहक वाहन योजना भी शुरू की गई है. खेत से मंडी या बाजार तक फूल ले जाने के लिए मिलने वाले वाहन पर भी सरकार 50 प्रतिशत तक की सहायता दे रही है.  इससे किसानों को न सिर्फ परिवहन में सहूलियत मिलेगी, बल्कि उनकी उपज सीधे बाजार तक पहुंचेगी और उन्हें बेहतर दाम भी मिल सकेंगे.
 

Sep 11, 2025, 3:05 PM (5 घंटे में)

HAU की सरसों की उन्नत किस्में अब मध्यप्रदेश के किसानों की बढ़ाएगी पैदावार

Posted by :- Sandeep kumar

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय द्वारा विकसित की गई उन्नत किस्मों का बीज किसानों तक पहुंचाने के लिए निजी क्षेत्र की कंपनियों के साथ समझौते किए जा रहे हैं. विश्वविद्यालय ने सरसों की उन्नत किस्में आरएच-1975 और आरएच-725 का बीज मध्यप्रदेश के किसानों को उपलब्ध करवाने के लिए माई किसान एग्रो (एमकेडी सीड्स) नीमच, मध्यप्रदेश के साथ समझौता किया है. 
 कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज ने बताया कि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों द्वारा लगातार विभिन्न फसलों की उन्नत किस्में विकसित की जा रही हैं. वैज्ञानिकों द्वारा ईजाद की गई उन्नत किस्में देशभर में अपना परचम लहरा रही हैं. किसानों को विश्वसनीय किस्मों का बीज और तकनीक उपलब्ध करवा कर प्रदेश और देश के खाद्य उत्पादन में बढ़ोतरी की जा सकती है. इससे किसानों की आर्थिक स्थिति में भी सुधार आएगा. 

Sep 11, 2025, 2:16 PM (4 घंटे में)

अनंतनाग में भारी बारिश और लैंडस्लाइड से आफत, पढ़ें ये भी खबरें

Posted by :- Sandeep kumar

अनंतनाग में भारी बारिश और लैंडस्लाइड से आफत..बंद हुआ श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे.

हाईवे बंद होने की वजह से सेब व्यापारियों को भारी नुकसान. ट्रक में पड़े-पड़े खराब हुए करोड़ों रुपयों के फल.

हाईवे पर फंसे ट्रक ड्राईवरों को भी हो रहा नुकसान. 15 दिन से बिना पैसों के कर रहे गुजारा. प्रशासन से मदद की अपील.

अमृतसर के अजनाला में भारी बारिश की मार..57 हजार से ज्यादा पशु प्रभावित.

पशुओं के इलाज के लिए प्रशासन ने लगाए रिलीफ कैंप. 16 टीमें कर रही पशुओं की देखभाल.

Sep 11, 2025, 1:47 PM (4 घंटे में)

उत्तर पश्चिम भारत में मॉनसून ने फिर ली करवट, पढ़ें बारिश से जुड़ी ये भी खबरें

Posted by :- Sandeep kumar

उत्तर पश्चिम भारत में मानसून ने ली करवट...अगले 3 दिन में राजस्थान और दिल्ली में हल्की बारिश का अलर्ट

वहीं यूपी, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पंजाब और हरियाणा में भी कई जगह रिमझिम बारिश का पूर्वानुमान...30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

नार्थ ईस्ट में मेघालय, मणिपुर, मिजोरम को लेकर IMD का अलर्ट....अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा और नागालैंड में कई जगह गरज चमक के साथ भारी बारिश की संभावना

पश्चिमी भारत के महाराष्ट्र, गोवा, और कोंकण में तेज हवाओं के साथ आँधी की चेतावनी....बिजली गरजने का भी अनुमान

दक्षिण भारत के तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र, तेलंगाना में जमकर बरसेंगे बादल...तूफानी हवाओं से नुकसान की संभावना...

Sep 11, 2025, 1:22 PM (3 घंटे में)

गुजरात के बनासकांठा में बारिश से जलमग्न हुए कई गांव, पढ़ें बाढ़ की ये भी खबरें

Posted by :- Sandeep kumar

गुजरात के बनासकांठा में बारिश से जलमग्न हुए कई गांव, बहुत से इलाकों से टूटा संपर्क...सौ से ज्यादा मवेशियों के मरने की खबर

इटावा में यमुना का पानी घुसा मंदिर के अंदर, तलहटी मोहल्ले में घर में फंसे लोगों का प्रशासन ने किया रेस्क्यू

पंजाब के फाजिल्का में भारत- पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास आई बाढ़ से जनजीवन प्रभावित, लोगों को यातायात में हो रही परेशानी

यूपी के उन्नाव में बाढ़ का कहर लगातार जारी, हजारों बीघा फसल हुई बर्बाद ,पानी के तेज बहाव में बही सड़क

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में हुआ भूस्खलन, कई घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त, 300 से अधिक लोगों को सुरक्षित जगह पहुंचाया गया

Sep 11, 2025, 1:00 PM (3 घंटे में)

भारतीय रेलवे चलाएगा कश्मीर घाटी से दिल्ली तक फलों की ढुलाई के लिए दो पार्सल वैन

Posted by :- Sandeep kumar

भारतीय रेलवे गुरुवार से कश्मीर घाटी से जम्मू और दिल्ली तक फलों की ढुलाई के लिए दो पार्सल वैन चलाएगा, अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि इस कदम से कश्मीर घाटी के बागवानी क्षेत्र को राहत मिलेगी, जिसे केंद्र शासित प्रदेश में मूसलाधार बारिश और बाढ़ के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग 44 या श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग के लंबे समय तक बंद रहने से नुकसान हुआ है.

Sep 11, 2025, 12:46 PM (3 घंटे में)

वाराणसी में मॉरीशस के प्रधानमंत्री से मिले पीएम नरेंद्र मोदी, पढ़ें ये भी खबरें

Posted by :- Sandeep kumar

वाराणसी में आज मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम से मिले पीएम नरेंद्र मोदी...विकास साझेदारी और स्किल डेपलपमेंट पर होगी चर्चा... भारत के राजकीय दौरे पर हैं नवीनचंद्र

न्यूजीलैंड में दौड़ेंगी भारत में बनी अत्याधुनिक 'बैट्री-इलेक्ट्रिक ट्रेन'... तमिलनाडु के कोयंबटूर में निर्माण कार्य जारी... अगले 3 साल में 16 ट्रेन्स सौंपने का करार

नेपाल में बने हालातों के बीच देश के सीमावर्ती जिलों में प्रशासन मुस्तैद... पीलीभीत में SSB के साथ स्थानीय पुलिस का 'ज्वाइंट ऑपरेशन'... सभी 7 जिलों में लगातार की जा रही पेट्रोलिंग

ओडिशा के पुरी में 'सैंड आर्टिस्ट' सुदर्शन पटनायक ने कला से दिया 'शांति संदेश'... नेपाल के लिए रेत से लिखा 'प्रेयिंग फॉर पीस'... हिंसक हुए आंदोलन को रोकने का मैसेज

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सेना ने लगाया 'मेडिकल कैंप'... स्वास्थ्य जांच के साथ अराई गांव में दिव्यांगों को बांटे गए उपकरण... कैंप में लोगों की सुविधाओं का रखा गया खास ख्याल

मंगल पर जीवन की खोज में जुटी NASA को मिली बड़ी कामयाबी... लाल ग्रह पर जीवन के अब तक के सबसे स्पष्ट संकेत... पिछले साल खींची गई असामान्य धब्बों वाली तस्वीर की जांच से खुलासा

Sep 11, 2025, 12:31 PM (2 घंटे में)

ओडिशा सरकार ने बनाई राज्य की पहली मड क्रैब हैचरी, 2.31 करोड़ रुपये हुई खर्च

Posted by :- Sandeep kumar

ओडिशा सरकार पारादीप में 2.31 करोड़ रुपये के निवेश से राज्य की पहली मड क्रैब हैचरी स्थापित करेगी, एक मंत्री ने कहा.

वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री गणेशराम सिंह खुंटिया ने बुधवार को कहा कि यह हैचरी, जिसकी उत्पादन क्षमता 5,00,000 बीज इकाइयों की होगी, मछुआरों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करेगी.

उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह हैचरी मड क्रैब किसानों की बीजों के लिए चेन्नई स्थित राजीव गांधी जलीय कृषि केंद्र (आरजीसीए) पर निर्भरता कम करेगी, उनकी वित्तीय स्थिति में सुधार लाएगी और ओडिशा को मड क्रैब बीज उत्पादन का केंद्र बनाएगी.

हैचरी में उत्पादित मड क्रैब बीज, जिन्हें क्रैब इनस्टार या लार्वा कहा जाता है, कृत्रिम प्रजनन तकनीकों के माध्यम से उत्पादित किए जाते हैं, जो भारत में आरजीसीए द्वारा विकसित एक तकनीक है.

Sep 11, 2025, 11:44 AM (2 घंटे में)

कपास बिक्री के लिए ‘कपास किसान’ मोबाइल ऐप लॉन्च, 30 सितंबर तक करें रजिस्ट्रेशन

Posted by :- Sandeep kumar

अकोला : चालू खरीफ हंगाम में कपास को आधारभूत मूल्य (MSP) पर बेचने के लिए किसानों को अब ऑनलाइन पंजीकरण करना अनिवार्य कर दिया गया है. इसके लिए भारतीय कपास निगम (CCI) ने ‘कपास किसान’ नामक मोबाइल एप्लिकेशन उपलब्ध कराया है. यह एप गूगल प्ले स्टोर और एप्पल आईओएस ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. किसानों को 30 सितंबर तक इस एप के माध्यम से पंजीकरण करना होगा.
 

Sep 11, 2025, 11:18 AM (एक घंटा में)

धनबाद के झरिया में बड़ा हादसा, जर्जर घर गिरने से 3 की मौत तीन लोग घायल

Posted by :- Sandeep kumar

धनबाद में बड़ा हादसा हुआ है, दो बच्चों समेत की तीन की मौत हो गई है. हादसा लोदना ओपी क्षेत्र में हुआ है. विधायक रागिनी सिंह ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया.

झरिया के लोदना ओपी क्षेत्र के लोदना 4 नंबर बाई क्वॉर्टर में बड़ा हादसा हुआ है. बीसीसीएल के पुराने खाली पड़े जर्जर आवास (खिलान धौड़ा) में बारिश से बचने के लिए बच्चे समेत बड़े लोग भी खड़े थे. इसी दौरान अचानक उस आवास की छत बारिश में गिर गई. इस हादसे में दो बच्चों समेत 3 बच्चे की मौत हो गई है. वहीं 3 लोग घायल हैं. 

Sep 11, 2025, 10:28 AM (14 मिनट में)

प्रयागराज में बाढ़ के कारण गांव से टुटा शहर का संपर्क, कई बीघा फसल भी डूबी

Posted by :- Sandeep kumar

प्रयागराज में बाढ़ इन दिनों लोगों के लिए मुसीबत का सबक बनी हुई है. पांचवी बार आई बाढ़ ने लोगों को खासा परेशान कर दिया है. बाढ़ के कारण झूंसी के बदरा सुनौटी गांव का संपर्क शहर से टूट गया है. लोग अब नाव के सहारे ही गांव से शहर और शहर से गावं की तरफ ऐसे ही आ जा रहे हैं. एक नाव पर ही कई बाइक लाद क़र लोग जान हथेली पर रखकर सफर कर रहे है. वहींं, बाढ़ के कारण किसानो की कई बीघा फसल भी बर्बाद हो गई है. 

Sep 11, 2025, 9:56 AM (17 मिनट पहले)

उत्तर प्रदेश के इन जिलों में 48 घंटे के दौरान तेज बारिश का अलर्ट

Posted by :- Sandeep kumar

उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में 48 घंटों के दौरान भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. उमस और गर्मी की मार झेल रहे लोगों को राहत भारी खबर है. यूपी के अधिकांश जिलों में तेज हवाओं का सिलसिला शुरू हो गया था, जो अभी भी जारी है. यहां तेज हवाओं सुबह का मौसम थोड़ा ठंडा बना हुआ है. दोपहर में तेज धूप खिली रहती है. चटक धूप के कारण तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही है. तापमान बढ़ने के साथ यहां गर्मी महसूस की जा रही है. लेकिन आज बारिश से मौसम बदल जाएगा.

Sep 11, 2025, 9:44 AM (30 मिनट पहले)

गन्ना और चीनी उत्पादन के साथ-साथ एथनॉल प्रोडक्सन में पहले स्थान पर उत्तर प्रदेश

Posted by :- Sandeep kumar

गन्ना विकास और चीनी मिलें, उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता में प्रदेश की सहकारी गन्ना समितियों के अध्यक्षों और चीनी मिल समितियों के उपाध्यक्षों की बैठक सम्पन्न.

गन्ना और चीनी उत्पादन के साथ-साथ एथनॉल और शीरा उत्पादन में भी उत्तर प्रदेश प्रथम स्थान पर

विगत आठ वर्षों में हुआ रिकॉर्ड 2,89,445 करोड़ रुपये गन्ना मूल्य का भुगतान, जो विगत 22 वर्षों में हुए .2,13,520 करोड़ रुपये भुगतान से भी 75,925 करोड़ रुपये अधिक.

गत आठ वर्षों में चीनी उद्योग में हुआ कुल .6924.00 करोड़ रुपये का निवेश.

गन्ना समितियां अपनी सम्पत्तियों और उनके सहयोग से स्थापित विद्यालयों, महाविद्यालयों और चिकित्सालयों का करेंगी जीर्णोद्धार और उच्चीकरण.

समितियां धारा-58 के अन्तर्गत करायें लाभांश वितरण.

समिति कार्यों के सम्पादन में अधिनियम, नियमावली, उपविधियों, शासनादेशों और विभागीय निर्देशों का करें अनुपालन.

समितियां उन्नतशील बीज संवर्धन, मृदा स्वास्थ्य, ड्रिप इरीगेशन, प्राकृतिक और जैविक खेती को बढ़ाने के लिए करें विशेष प्रयास.

सहकार से समृद्धि के लिए गन्ना और चीनी मिल समितियां करें बहु-उद्देशीय कार्यों का सम्पादन.

समितियों में डिजिटलाइजेशन से रियल टाइम में मिल रहीं हैं गन्ना पर्चियां, अद्यतन हुए संतुलन पत्र, ऑनलाइन हुआ समिति बजट.

समितियों के सामान्य निकाय को बजट स्वीकृति, गन्ना सुरक्षण की संस्तुति समेत कई अधिकार.

Sep 11, 2025, 9:29 AM (44 मिनट पहले)

राजधानी दिल्ली में यमुना नदी का घटा जलस्तर

Posted by :- Sandeep kumar

दिल्ली: यमुना नदी का जलस्तर घट रहा है. 

Sep 11, 2025, 8:58 AM (एक घंटा पहले)

हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी ने गुरुग्राम में स्वच्छता अभियान 2025 में लिया भाग

Posted by :- Sandeep kumar

गुरुग्राम: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुग्राम में हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान 2025 में भाग लिया. 

Sep 11, 2025, 8:34 AM (2 घंटे पहले)

मध्य प्रदेश के सतना पहुंचे शिवराज सिंह चौहान, किसानों से करेंगे संवाद

Posted by :- Sandeep kumar

मध्य प्रदेश: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान सतना पहुंचे, भाजपा कार्यकर्ताओं ने रेलवे स्टेशन पर उनका स्वागत किया.

केंद्रीय कृषि मंत्री आज सतना में किसानों से संवाद समेत कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.

Sep 11, 2025, 8:06 AM (2 घंटे पहले)

अवैध निर्माण पर कार्रवाई करने पहुंची नोएडा अथॉरिटी की टीम, किसान यूनियन आई सामने

Posted by :- Sandeep kumar

नोएडा के सलारपुर में अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए नोएडा अथॉरिटी की टीम बुलडोजर लेकर पहुंची. बुल्डोजर आने कि भनक मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में किसान इकट्ठा हो गए और मौके पर बैठकर विरोध करने लगे. स्थिति को देखते हुए मौके भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा.

किसानों के विरोध की वजह से ऑथोरिटी की टीम एक्शन नहीं पाई और बुल्डोजर ऐसे ही खड़े रहे. वहीं, जब ऑथोरिटी की टीम वापस नहीं लौटी तो किसान मौके पर ही टेंट लगाकर बैठ गए, किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए अथॉरिटी का बुलडोजर किसी भी निर्माण कार्य पर नहीं चल पाया. हालांकि, ऑथोरिटी की टीम ने एक खाली प्लॉट के टीन शेड बुल्डोजर चला कर खानापूर्ति कर दिया. 

Sep 11, 2025, 7:47 AM (2 घंटे पहले)

बनासकांठा में भारी बारिश का कहर, सौ से ज्यादा पशुओं की हुई मौत

Posted by :- Sandeep kumar

बनासकांठा जिले के सुईगाम में हुई भारी बारिश से आस-पास के गांवों की स्थिति दयनीय हो गई है. सुईगाम के भरडवा गांव में घरों और खेतों में पानी घुस जाने से लोग मुश्किल में हैं. गांव में सौ से ज्यादा पशुओं के मरने की खबर है.
वहीं, दूसरी ओर, गांव के किसानों की हालत भी खराब है. खेतों में खर्च कर लगाई गई पूरी फसल बर्बाद हो गई है. गांव में प्रशासन की ओर से कोई मदद नहीं पहुंची है, जिससे लोगों में गुस्सा है. बचाव और मदद के लिए सामाजिक संगठन और समाजसेवी लोग आगे आकर गांव में लोगों की मदद कर रहे हैं.

Sep 11, 2025, 7:18 AM (3 घंटे पहले)

हिमाचल में फिर करवट लेगा मौसम, इन जिलों में आज होगी झमाझम बारिश

Posted by :- Sandeep kumar

हिमाचल में मौसम फिर से करवट बदलेगा. आज कई जिलों में बारिश की संभवना है. शिमला शहर की बात करें तो यहां आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और दृश्यता मध्यम रहने की संभावना जताई गई है. जबकि चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन,सिरमौर, ऊना , हमीरपुर और बिलासपुर जिलों में अलग अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.