मॉनसून की विदाई के साथ ही अब उत्तर भारत में सर्दियों का मौसम शुरू होने को है. लेकिन उससे पहले उमस और गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और कुछ और राज्यों में भारी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग (आईएमडी) ने इस बार भीषण सर्दी को लेकर अलर्ट किया है. मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि मॉनसून के बाद अब देश के उत्तरी राज्य इस साल पड़ने वाली भीषण सर्दी के लिए खुद को तैयार कर लें. मौसम अपडेट्स के साथ-साथ आप यहां किसानों के लिए सरकारी योजनाओं के फायदे और कृषि से जुड़ी अहम खबरें भी पढ़ सकते हैं.
यूपी के बांदा कृषि यूनिवर्सिटी में आज 11 वां दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया, जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल पहुचीं, जहां उन्होंने 350 मेधावी छात्र छात्राओं को मेडल दिया. राज्यपाल ने आधुनिक तकनीकी और ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने के लिए जोर दिया. इसके अलावा उन्होंने कहा बुंदेलखंड में ऑर्गेनिक खेती करने के लिए जलवायु अनुकूल है, घर मे सब्जियां उगाइये, हमें बीमारियों से बचने के लिए ऑर्गेनिक खेती की तरफ जाना होगा. सरकारी की योजनाओं का सही ढंग से उपयोग किया जाना चाहिए, जिससे किसानों को फायदा होगा. उन्होंने ऑर्गेनिक खेती करने वाले युवाओं को बढ़ावा देने के साथ साथ मेडल देने की बात कही है और यूनिवर्सिटी के कुलपति सहित स्टाफ को केंद्र सरकार की नई योजनाओं की जानकारी न होने और प्रचार प्रसार न होने पर नाराजगी जताई और फटकार लगाते हुए सुधार के निर्देश दिए हैं. (इनपुट- सिद्धार्थ गुप्ता)
नई दिल्ली: केंद्र ने सूक्ष्म स्तर पर जल भंडारण और संरक्षण परियोजनाओं को प्रोत्साहित करने के लिए 'पर ड्रोप मोर क्रॉप (पीडीएमसी) योजना के तहत नया लचीलापन पेश किया है. केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने इस योजना के दिशानिर्देशों में संशोधन करते हुए "अन्य आविष्कार" अनुभाग का विस्तार किया है. मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि अब राज्य और केंद्र शासित प्रदेश स्थानीय आवश्यकताओं के आधार पर डिग्गी निर्माण और जल संचयन प्रणाली जैसी सूक्ष्म स्तर की जल प्रबंधन गतिविधियों की योजना बना सकते हैं. (पीटीआई)
नलगोंडा जिला पुलिस ने पिछले दो महीनों में नलगोंडा और सिकंदराबाद क्षेत्रों में किसानों द्वारा उगाए गए चंदन के पेड़ों की चोरी और बिक्री में शामिल एक अंतर्राज्यीय गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया है. नलगोंडा के डीएसपी के. शिवराम रेड्डी ने बताया कि उनकी निगरानी में चलाए गए एक विशेष अभियान के बाद ये गिरफ्तारियाँ की गईं. मध्य प्रदेश के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि तीन अन्य फरार हैं. इस गिरोह पर 166 चंदन के पेड़ काटने और चोरी करने का आरोप है, जिससे किसानों को अनुमानित ₹1.66 करोड़ का नुकसान हुआ है. गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान अन्नाभाऊ लक्ष्मण गायकवाड़, दीवाना, दाद सिंह, माज़न, जवास और अजूबा के रूप में हुई है, जो सभी महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं. कनागल पुलिस द्वारा की गई जांच के दौरान, आरोपियों को पकड़ लिया गया और उनके पास से तीन आरी, दो कुल्हाड़ी, दो बाइक, चंदन की लकड़ी के 11 लट्ठे और मोबाइल फोन जब्त किए गए. चोरी की ये वारदातें कनागल, चंदूर, नरकेटपल्ली और गुर्रमपोडु मंडलों में हुई थीं. (इनपुट- अब्दुल बशीर)
नई दिल्ली: हाजिर बाजार में कमजोरी के रुख के बाद कारोबारियों द्वारा अपने सौदों के आकार को कम करने से वायदा कारोबार में गुरुवार को बिनौला तेल खली की कीमत 6 रुपये की गिरावट के साथ 2,911 रुपये प्रति क्विंटल रह गई. एनसीडीईएक्स में, दिसंबर डिलीवरी वाले बिनौला तेल खली अनुबंध की कीमत 6 रुपये या 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,911 रुपये प्रति क्विंटल रह गई जिसमें 15,050 लॉट के लिए कारोबार हुआ. विश्लेषकों ने कहा कि बाजार में सुस्त रुख के बीच मौजूदा स्तर पर कारोबारियों की बिकवाली से मुख्यत: बिनौला तेल खली की कीमतों में गिरावट आई. (पीटीआई)
कृषि क्षेत्र से जुड़ी सभी शिकायतों के लिए एक ही प्लेटफॉर्म होना चाहिए-शिवराज सिंह
जब तक किसान पूरी तरह से संतुष्ट ना हो, शिकायत पर कार्रवाई को बंद नहीं करना चाहिए - शिवराज सिंह
जिन राज्यों में कार्रवाई धीमी और शिकायतें ज्यादा, उन्हें चिन्हित किया जाएगा- केंद्रीय मंत्री चौहान
किसानों की शिकायतों का बेहतर निराकरण करने वाले राज्य व कर्मचारी सम्मान के पात्र-शिवराज सिंह
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह का अधिकारियों को निर्देश; गंभीर शिकायत वाले मामलों में सीधे मंत्रालय से कार्रवाई करें
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों की शिकायतों के समाधान को लेकर आज कृषि भवन, नई दिल्ली में एक उच्चस्तरीय बैठक में समीक्षा की. बैठक में उर्वरक, बीज, कीटनाशक, पीएम-फसल बीमा योजना, पीएम किसान पोर्टल पर आई शिकायतों के बारे में शिवराज सिंह ने जानकारी लेने के साथ ही कहा कि कृषि क्षेत्र से जुड़ी सभी शिकायतों के लिए एक ही प्लेटफॉर्म होना चाहिए.
मध्य प्रदेश के पंधुरना जिले में एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से तीन किसानों की मौत हो गई, एक पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी.
बड़चिचोली पुलिस चौकी प्रभारी उप निरीक्षक विक्रम बघेल ने बताया कि यह घटना बुधवार रात करीब 11 बजे हुई.
उन्होंने बताया, "मृतक विवेक (36), संदीप पटेल (37) और अशोक काले (65) महाराष्ट्र के नागपुर जिले के खुरसापार गाँव के रहने वाले थे. वे अपने ट्रैक्टर की मरम्मत कराने और कुछ कृषि उपकरण खरीदने के लिए पंधुरना आए थे. घर लौटते समय एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनके ट्रैक्टर को टक्कर मार दी.
यूपी के बांदा कृषि यूनिवर्सिटी में आज 11 वां दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया, जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल पहुचीं, जहां उन्होंने 350 मेधावी छात्र छात्राओं को मेडल दिया. राज्यपाल ने आधुनिक तकनीकी और ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने के लिए जोर दिया. इसके अलावा उन्होंने कहा बुंदेलखंड में ऑर्गेनिक खेती करने के लिए जलवायु अनुकूल है, घर मे सब्जियां उगाइये, हमे बीमारियों से बचने के लिये ऑर्गेनिक खेती की तरफ जाना होगा.
अमृतसर प्रेस क्लब में अकाली दल वारिस पंजाब ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें पार्टी ने अजनाला और डेरा बाबा नानक क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर अपनी स्थिति मज़बूत की, पार्टी के नेता परमजीत सिंह जौहल ने बताया कि सैकड़ों लोगों और कई स्थानीय नेताओं ने अन्य पार्टियाँ (आम आदमी पार्टी, कांग्रेस आदि) छोड़कर अकाली दल वारिस पंजाब का समर्थन किया है.
जौहल ने लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह सफलता पिछले कुछ दिनों से चल रही मुहिम का परिणाम है. उन्होंने बताया कि सरदार चनन सिंह खालसा (पूर्व निदेशक, पंजाब एग्री स्पोर्ट्स कॉर्पोरेशन), सरदार चरणजीत सिंह गालिब, और कई किसान और सामाजिक संगठनों के नेता अपने कार्यकर्ताओं समेत आज पार्टी में शामिल हुए हैं. उन्होंने यह भी बताया कि भारतीय किसान मज़दूर यूनियन जैसी संस्थाओं ने भी अकाली दल वारिस पंजाब के साथ एकजुटता का ऐलान किया है.
हरियाणा की मंडियों में धान की सरकारी खरीद 22 सितंबर से ही शुरू हो चुकी है. इस बीच राज्य की कई मंडियों में उपज का कम दाम मिलने और खरीद में धोखाधड़ी के मामले सामने आए हैं. ऐसा ही एक मामला कुरुक्षेत्र से आया है, जहां धान खरीद नीति में बदलाव करने और धान खरीद में भ्रष्टाचार करने वाले दोषी अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करवाने के लिए भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) की ओर से कुरुक्षेत्र के उपायुक्त को पत्र लिखा गया है.
राजस्थान में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से त्योहार के मौके पर खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया गया जा रहा है. इसके तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में टोमेटो सॉस बनाने वाली एक कंपनी पर छापा मारते हुए 9000 किलो सॉस नष्ट करवाया. इसमें 6000 किलो टमाटर का पल्प था और 3000 किलो बदबूदार सॉस था. यहां से दिल्ली, गुड़गांव सहित एनसीआर में सॉस सप्लाई होता है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि उनकी सरकार ने राज्य के प्रत्येक व्यक्ति के लिए खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए "अभूतपूर्व कदम" उठाए हैं.
विश्व खाद्य दिवस पर लोगों को शुभकामनाएं देते हुए, बनर्जी ने कहा कि राज्य सरकार की प्रमुख योजना 'खाद्य साथी' लगभग नौ करोड़ लोगों को मुफ्त राशन प्रदान करती है.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम मानसून गुरुवार को पूरे देश से विदा हो गया. यह सामान्य तिथि 15 अक्टूबर के एक दिन बाद है.
आईएमडी ने बताया कि इसी समय, उत्तर-पूर्वी मॉनसून तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक और केरल-माहे में दस्तक दे चुका है.
इस वर्ष, मानसून 24 मई को केरल पहुंचा, जो 2009 के बाद से भारतीय मुख्य भूमि पर इसका सबसे पहले आगमन था. 2009 में यह 23 मई को पहुंचा था.
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा ने कालिंदी कुंज छठ घाट पर आगामी छठ पर्व की तैयारियों का निरीक्षण किया.
महाराष्ट्र के नांदेड़ ज़िले में अपने छोटे से खेत में चार महीने तक मेहनत करने के बाद, 45 वर्षीय कल्पना दिवाली का बेसब्री से इंतज़ार कर रही थीं, क्योंकि वह अपने परिवार के लिए नए कपड़े खरीदने की योजना बना रही थीं, जिसमें खुद के लिए एक साड़ी भी शामिल थी.
लेकिन पिछले महीने मराठवाड़ा क्षेत्र में हुई भारी बारिश और बाढ़ ने ऐसी छोटी-छोटी खुशियों की उम्मीदों पर भी पानी फेर दिया, क्योंकि नैगांव तालुका में उनके 1.5 एकड़ के खेत में लगी सोयाबीन की फसल बर्बाद हो गई.
पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली NCR में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन दिल्ली में अधिकतम तापमान 29-32 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 17-18 डिग्री के आस पास रहा है.
न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस तक कम और अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस तक कम रहा.
16 तारीख़ से लेकर के 18 अक्टूबर तक आसमान के साफ़ रहने की संभावना है लेकिन सुबह के समय धुंधला दिखाई दे सकता है.
16 अक्टूबर को भी न्यूनतम तापमान सामान्य से एक तीन डिग्री सेल्सियस तक और अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस तक कम रहेगा जबकि यही स्थिति सत्रह और 18 अक्टूबर को भी रहेगी.
मॉनसून की वापसी के मद्देनज़र अगले सात दिनों के दौरान केरल और तमिलनाडु में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.
केंद्रीय मंत्री के घर प्रदर्शन का मामला
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पर केस दर्ज
भोपाल में बुधवार को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बंगले के बाहर प्रदर्शन करने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पर एफआईआर दर्ज की गयी है
टीटी नगर थाना पुलिस ने बिना अनुमति के धरना प्रदर्शन करने पर ये कार्रवाई की है
दरअसल, बुधवार दोपहर बिना किसी पूर्व सूचना के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, कांग्रेस कार्यकर्ताओं और किसानों के साथ पीसीसी कार्यालय से केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान घर पैदल चल कर गए थे और प्रदर्शन किया था
अलवर की सिलीसेढ़ बांध में सिंघाड़े की खेती शुरू हो गई है. 500 मगरमच्छों के खतरे के बीच 40 परिवार के लोग सिंघाड़े की खेती कर रहे हैं. 6 महीने सर्दी के मौसम में सिंघाड़े की खेती की जाती है. मगर मगरमच्छों से ज्यादा किसानों को मछलियां परेशान कर रही है. सिलीसेढ़ झील में दो किस्म की मछलियां सिंघाड़े की फसल को बर्बाद कर रही हैं. ऐसे में किसान परेशान है. मछली के कारण उसकी फसल खराब हो रही है. किसानों का आरोप है कि किसान झील में सिंघाड़े की खेती नहीं करें, इसलिए ठेकेदार द्वारा चालाकी से झील के अंदर मछलियों को छोड़ा गया है.
दिवाली नजदीक आते ही पंजाब में पराली जलाने के मामलों में तेजी.
बीते दिन पंजाब में पराली जलाने के 31 नये मामले सामने आए.
पंजाब में इस सीजन में अब तक पराली जलाने के मामले 165 हो चुके हैं.
मंगलवार को पंजाब के 3 और शहरों का AQI येलो जोन में दर्ज किया गया.
बुधवार को लुधियाना का AQI 114, पटियाला का 112 और खन्ना का 110 दर्ज किया गया.
इससे पहले मंगलवार को भी पंजाब के 4 शहरों जालंधर का AQI 113, खन्ना का AQI 108, पटियाला का 107 और लुधियाना का 104 दर्ज किया गया.
पंजाब पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के द्वारा पराली जलाने वालों के खिलाफ लगातार कार्यवाही भी की जा रही है.
इस सीजन में अब तक कुल मामलों में से 75 मामलों में 3.70 लाख रुपए का जुर्माना किया गया है.
81 मामलों में एफआईआर दर्ज की गई है और 50 मामलों में किसानों की जमीन के रिकॉर्ड में रेड एंट्री की गई है.
पराली जलाने के मामलों में अमृतसर जिला टॉप पर है जहां तक 68 मामले सामने आ चुके हैं.
हरियाणा के करनाल में किसान धीरे-धीरे फसल अवशेष प्रबंधन को अपनाने लगा है, जो बड़ी राहत की बात है. क्योंकि फसल कटाई के समय पराली जलाने की घटनाएं एकाएक बढ़ जाती थी, हवा जहरीली हो जाती थी. यही नहीं दिन के समय ही प्रदूषण के चलते धुंध छा जाती थी. लेकिन इस बार ऐसा दिखाई नहीं दिया, क्योंकि किसान फसल कटाई के साथ ही फसल अवशेष प्रबंधन को अपनाने लगे है. यही नहीं जो पराली किसानों के लिए सिरदर्द बनी रहती थी, वो पराली अब किसानों की भूमि की उपजाऊ शक्ति को मजबूत बना रही है, जिससे किसान खासे उत्साहित हो रहे है, किसान भी अपने दूसरे किसानों से अपील कर रहे है कि पराली में आग लगाने की बजाए फसल अवशेष प्रबंधन के तरीकों को अपनाए, जो किसानों के हित में है.
उत्तर प्रदेश में इन दिनों मौसम सामान्य बना हुआ है. दिन के समय में धूप निकल रही हैं तो वहीं सुबह और शाम के समय हल्की सर्दी महसूस हो रही हैं. जिसकी वजह से लोगों ने अपने एसी और कूलरों को बंद कर दिया है. प्रदेश में आज 16 अक्टूबर को भी ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान हैं. आने वाले 5 दिनों में तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा.
मौसम विभाग के मुताबिक़ उत्तर प्रदेश के दोनों संभाग पश्चिमी और यूपी में आज गुरुवार को मौसम शुष्क रहने का ही अनुमान जताया गया हैं. दिन के समय आसमान एकदम साफ़ रहेगा और धूप निकलेगी. जबकि शाम को मौसम हल्का सर्द रहेगा.
देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, आज उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ वर्षा होने की संभावना है. जबकि राज्य के शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.