Agriculture News: पंजाब में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में फसल, अन्य नुकसान का पूरा मुआवजा दिया जाएगा: जल संसाधन मंत्री

क‍िसान तक Aug 21, 2025, Updated Aug 21, 2025, 7:27 PM IST

देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव है और पहाड़ी राज्‍यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्‍थान, गुजरात, महाराष्‍ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्‍ट में इस बार अच्‍छी बारिश होगी. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं. 

देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव है और पहाड़ी राज्‍यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्‍थान, गुजरात, महाराष्‍ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्‍ट में इस बार अच्‍छी बारिश होगी. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं. 

Aug 21, 2025, 7:03 PM (2 घंटे पहले)

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में फसल, अन्य नुकसान का पूरा मुआवजा दिया जाएगा: जल संसाधन मंत्री

Posted by :- Prateek

चंडीगढ़: जल संसाधन मंत्री बरिंदर कुमार गोयल ने बुधवार को कहा कि पंजाब सरकार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को हुए फसल और अन्य नुकसान का पूरा मुआवजा देगी. गोयल ने कहा कि कपूरथला जिले की सुल्तानपुर और भोलाथ तहसीलों में फसल मुआवजे के लिए विशेष गिरदावरी (नुकसान का आकलन) के आदेश जारी कर दिए गए हैं. उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान नदियों के बढ़ते जल स्तर से प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों की व्यक्तिगत रूप से निगरानी कर रहे हैं. (पीटीआई)

Aug 21, 2025, 6:23 PM (3 घंटे पहले)

अरुणाचल में दो दिन बारिश का अनुमान: IMD

Posted by :- Prateek

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने गुरुवार को अगले दो दिनों में अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज के साथ छींटे पड़ने और बिजली कड़कने और भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान जताया है.

IMD के एक बुलेटिन के अनुसार, अगले 24 घंटों में पूर्वोत्तर राज्य के पश्चिम सियांग, निचली दिबांग घाटी, लोहित और चांगलांग जिलों में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ भारी बारिश होने की संभावना है.

मौसम विभाग के अनुसार, 22 और 23 अगस्त को पापुमपारे जिले में गरज और बिजली कड़कने के साथ बहुत भारी बारिश (11-20 सेमी) होने की संभावना है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि कुरुंग कुमे, पश्चिम सियांग और अंजॉ जिलों में भी भारी बारिश की संभावना है.

IMD ने जलभराव, भूस्खलन, अचानक बाढ़ और पेड़ों के उखड़ने के कारण संभावित यातायात व्यवधान के साथ-साथ फसलों, बिजली और संचार लाइनों को संभावित नुकसान की चेतावनी दी है.

निवासियों को सलाह दी गई है कि वे कमजोर इमारतों से बचें, भूस्खलन-प्रवण क्षेत्रों से दूर रहें और यातायात संबंधी सलाह का पालन करें.

किसानों से खेतों में उचित जल निकासी सुनिश्चित करने, बुवाई स्थगित करने और फसल को होने वाले नुकसान को कम करने के लिए मल्चिंग का उपयोग करने का आग्रह किया गया है.

Aug 21, 2025, 5:52 PM (3 घंटे पहले)

पीलीभीत टाइगर रिजर्व के पास जंगली हाथि‍यों का उत्‍पात, फसलों को पहुंचाया नुकसान

Posted by :- Prateek

पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत टाइगर रिजर्व की सीमा से लगे गांवों में एक जंगली हाथी फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है, अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. स्थानीय लोगों का दावा है कि कुछ दिन पहले टाइगर रिजर्व की मुख्य माला रेंज से भटका यह हाथी बार-बार सिरसा, सरदाह, गोयल कॉलोनी और महुआ के खेतों में घुसकर गन्ने और धान की फसलों को रौंद रहा है. पीलीभीत टाइगर रिजर्व के उप निदेशक मनीष सिंह ने कहा, "हम हाथी की गतिविधियों पर नज़र रख रहे हैं और उसे वापस उसके इलाके में भेजने की कोशिश कर रहे हैं." (पीटीआई)

Aug 21, 2025, 5:28 PM (4 घंटे पहले)

4-5 सितंबर को उदयपुर में होगा ग्रामीण विकास का राष्ट्रीय चिंतन शिविर-शिवराज सिंह

Posted by :- Prateek

ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में समग्र ग्रामीण विकास का महाभियान चल रहा है. इस संबंध में सहयोग के लिए केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी राज्यों का अभिनंदन करते हुए अभी तक दो करोड़ से भी ज्यादा लखपति दीदियां बनने पर राज्य सरकारों को धन्यवाद दिया है. चौहान ने बताया कि आगे भी देशभर में सभी के सहयोग से ग्रामीण विकास का कार्य और तेजी से बढ़े, इसके लिए 4 एवं 5 सितंबर 2025 को उदयपुर (राजस्थान) में 2 दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिविर आयोजित किया जाएगा. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने आज दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंसिंग से सभी राज्यों के ग्रामीण विकास मंत्रियों की बैठक लेते हुए ग्रामीण विकास के राष्ट्रीय चिंतन शिविर के संबंध में विस्तार से जानकारी दी. शिवराज सिंह ने बताया कि चिंतन शिविर में देशभर से राज्यों के ग्रामीण विकास मंत्रियों के साथ राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों व केंद्रीय मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे.

Aug 21, 2025, 5:02 PM (4 घंटे पहले)

शिवराज का सख्‍त एक्‍शन, घट‍िया कीटनाशक बनाने वाली कंपनी का लाइसेंस सस्‍पेंड

Posted by :- Prateek

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशों पर कीटनाशक बनाने वाली कंपनी के खिलाफ हुई कार्रवाई

राजस्थान की कंपनी HPM केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड  का लाइसेंस किया गया निलंबित

HPM कंपनी का रजिस्ट्रेशन राजस्थान में था और देश के विभिन्न राज्यों में सप्लाई का काम करती थी कंपनी

जांच में सैंपल घटिया पाए जाने के बाद HPM कंपनी के खिलाफ दर्ज की गई FIR

किसानों की शिकायत के बाद राजस्थान सरकार ने की कंपनी के खिलाफ कार्रवाई

कंपनी के कीटनाशक से मध्य प्रदेश के कई जिलों में किसानों की सोयाबीन की फसल हुई थी खराब

विदिशा स्थित खेत में खराब फसल का खुद केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने लिया था जायजा

कंपनी के सभी कीटनाशक उत्पादों के निर्माण, बिक्री और वितरण पर तत्काल प्रभाव से लगाई गई रोक

Aug 21, 2025, 4:48 PM (4 घंटे पहले)

ओडिशा के कृषि विभाग के कर्मचारियों को चेतावनी, आदेश नहीं मानने पर रुक जाएगी सैलरी

Posted by :- Prateek

भुवनेश्वर: ओडिशा सरकार ने गुरुवार को कृषि एवं किसान सशक्तिकरण विभाग के अपने उन कर्मचारियों से कहा है, जिनका पदोन्नति या स्थानांतरण हुआ है कि वे तुरंत अपने नए पदों पर कार्यभार ग्रहण करें, अन्यथा उनका वेतन रोक दिया जाएगा. विभाग के प्रमुख सचिव अरबिंद पाधी ने इस संबंध में एक अधिसूचना जारी की, जब यह पाया गया कि कुछ कर्मचारियों ने स्थानांतरण या पदोन्नति के बाद भी अपने नए पदों पर कार्यभार ग्रहण नहीं किया है. विभाग द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, "सभी पदोन्नत/स्थानांतरित अधिकारियों को बिना किसी देरी के अपने निर्धारित पदों पर कार्यभार ग्रहण करना होगा और किसी भी परिस्थिति में सरकारी आदेशों के कार्यान्वयन को स्थगित नहीं रखा जाएगा." (पीटीआई)

Aug 21, 2025, 4:20 PM (5 घंटे पहले)

कृषि और ग्रामीण श्रमिकों के लिए खुदरा महंगाई जुलाई में घटकर 0.77 प्रतिशत और 1.01 प्रतिशत रही

Posted by :- Prateek

नई दिल्ली: श्रम मंत्रालय द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, कृषि और ग्रामीण श्रमिकों के लिए खुदरा महंगाई जुलाई में घटकर 0.77 प्रतिशत और 1.01 प्रतिशत रह गई, जो जून में क्रमशः 1.42 प्रतिशत और 1.73 प्रतिशत थी. श्रम मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि कृषि श्रमिकों के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक जुलाई 2025 में 1.23 अंक बढ़कर 135.31 हो गया, जबकि ग्रामीण श्रमिकों का सूचकांक 1.30 अंक बढ़कर 135.66 पर पहुंच गया. खाद्य सूचकांक जुलाई 2025 में कृषि श्रमिकों (AL) के लिए 1.94 अंक और ग्रामीण श्रमिकों (RL) के लिए 2.16 अंक बढ़ा. (पीटीआई)

Aug 21, 2025, 3:57 PM (5 घंटे पहले)

मुरादाबाद में रामगंगा की बाढ़ से तबाही, 28 गांव की फसलों को भारी नुकसान

Posted by :- Sandeep kumar

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में रामगंगा नदी ने विकराल रूप ले लिया है. उफान पर आई इस नदी ने ज़िले के 28 गांवों को अपनी चपेट में ले लिया. खेत-खलिहान जलमग्न हो गए, खड़ी फसलें बह गईं और उपजाऊ ज़मीन नदी के आगोश में समा गई. किसानों की सालभर की मेहनत पल भर में बर्बाद हो गई है.

सबसे भयावह हालात मुंडापांडे ब्लॉक में हैं, जहां कई गांव पूरी तरह जल में डूब गए हैं. वहीं छजलैट के तीन, सदर के दो, डिलारी के चार और बिलारी के दो गांव बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हैं. करोड़ों की फसल तबाह हो चुकी है धान, मक्का और गन्ने की खड़ी फसलें तेज बहाव में समा गईं. कई किसानों की ज़मीन का बड़ा हिस्सा नदी में कटकर बह गया.

Aug 21, 2025, 3:30 PM (6 घंटे पहले)

नर्मदापुरम में 20 दिनों में दूसरी बार खोले गए तवा बांध के 7 गेट, अलर्ट जारी

Posted by :- Sandeep kumar

मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते तवा बांध का जलस्तर एक बार फिर 1164 फिट तक पहुंच गया है. बांध के बढ़ते जलस्तर को नियंत्रित करने के लिए बांध प्रबंधन ने बुधवार को 13 में से 5 गेट को 5-5 फिट तक खोले थे. इसके बाद शाम करीब 6 बजे 2 और गेट खोले गए. पिछले 24 घंटे में इटारसी में 1.45 इंच बारिश दर्ज हुई है. आपको बता दे कि बैतूल, पचमढ़ी सहित कैचमेंट एरिया में हो रही लगातार बारिश के चलते तवा बांध के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. वहीं, तवा परियोजना संभाग के एसडीओ एन.के. सूर्यवंशी के अनुसार गुरुवार को 7 गेट 7-7 फिट तक खोलकर 60 हजार क्यूसेक पानी तवा नदी में छोड़ा जा रहा है. यह इस सीजन में दूसरी बार है जब डेम के गेट 20 दिनों में खोलने पड़े है. जल स्तर बढ़ने के साथ ही नदी के आसपास रहने वाले लोगो के लिए अलर्ट जारी किया गया है.

Aug 21, 2025, 3:11 PM (6 घंटे पहले)

पुणे में मूसलाधार बारिश से बाढ़ जैसी स्तिथि, 100 से ज्यादा परिवार प्रभावित

Posted by :- Sandeep kumar

पुणे जिले में हो रही मूसलाधार बारिश ने भीमा और नीरा घाटियों में बाढ़ की स्थिति पैदा कर दी है. इसके चलते पंढरपुर में चंद्रभागा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. नदी का जलस्तर इतना बढ़ गया है कि नदी के किनारे रहने वाले लगभग 100 से ज्यादा परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.

कल रात चंद्रभागा नदी पर बना पुराना पत्थर का पुल पानी में डूब गया. इसके साथ ही, प्रसिद्ध भक्त पुंडलिक मंदिर, इस्कॉन का प्रभुपाद घाट और गोपालपुर का विष्णुपद मंदिर भी पूरी तरह से पानी में घिर गए हैं. नदी के सभी घाटों पर भी पानी बह रहा है.

​पुणे जिले में लगातार बारिश से उजनी बांध 104 प्रतिशत भर चुका है. बारिश का जोर बढ़ने से बांध में पानी की आवक तेजी से बढ़ रही है. आज सुबह नदी मे 10 बजे तक उजनी बांध से 1 लाख 40 हजार क्यूसेक की रफ्तार से पानी नदी मे छोडा जा रहा है इस बाढ की स्थिती के लिये पंढरपूर प्रशासन पुरी तरह से तैयार है.

Aug 21, 2025, 2:55 PM (6 घंटे पहले)

सुल्तानपुर में खाद के लिए लाइन में लगा किसान बेहोश

Posted by :- Ravi Singh

यूपी में यूरिया का संकट इस कदर है कि विपक्ष सरकार को लगातार सोशल मीडिया पर घेर रहा है. इससे इतर सरकार बड़े बड़े दावे कर रही है, लेकिन सरकार के इन दावों की पोल सुल्तानपुर में तब खुली ज़ब कूरेभार में यूरिया के लिए सैकड़ों किसानो की कतार में घंटों से खड़ा एक किसान गिरकर बेहोश हो गया. इसके बाद वहां मौजूद अन्य किसानों में उसका सीधा आक्रोश देखा गया. हालांकि पुलिस ने स्थिति को संभाला, 11 बजे तक सेंटर पर ताला लगा रहा और फिर पुलिस लगाकर किसानों को वापस कर दिया गया.

Aug 21, 2025, 1:40 PM (8 घंटे पहले)

महाराष्ट्र में श्रावणी अमावस्या पर किसानों ने सजाया अपना मित्र बैल

Posted by :- Sandeep kumar

महाराष्ट्र में श्रावणी अमावस्या के दिन किसानों का सच्चा साथी, उनका मित्र और सखा बैल, केंद्र में होता है. बैलपोला का यह पारंपरिक उत्सव पूरे राज्य में बड़े उत्साह और श्रद्धा से मनाया जाता है. खेतों में सालभर मेहनत करने वाले इस "ऋषभ राजा" को इस दिन खास तौर पर सजाया-संवारा जाता है.

बाज़ारों में रौनक देखते ही बनती है. किसानों की भीड़ रस्सी, घुंघरू वाले गले के पट्टे, झूला, कंधे के लिए सजावटी कपड़े, बैलों की सींगों के लिए रंग-बिरंगे ऑयल पेंट और नकली फूलों की खरीदारी में जुटी दिखती है. हर किसान अपने बैल के लिए नया सामान खरीदते हुए चेहरे पर गर्व और खुशी लिए नज़र आता है.

 

Aug 21, 2025, 1:21 PM (8 घंटे पहले)

किसानों से भारत में निर्मित उत्पाद और वस्तुओं का उपयोग करने का आग्रह- हापुड़ DM

Posted by :- Sandeep kumar

हापुड़ (यूपी): डीएम अभिषेक पांडे ने किसानों के साथ बैठक करने पर कहा, "जैसा कि आप जानते हैं कि किसान दिवस पर बड़ी संख्या में किसानों और उनके प्रतिनिधि संगठन के द्वारा प्रतिभाग किया जाता है. इस अवसर पर कुछ सक्रिय किसान द्वारा आज बैठक में समस्त जनपदवासियों से और विशेषकर किसानों से भारत में निर्मित उत्पाद और वस्तुओं का उपयोग करने के लिए आग्रह किया गया और स्वदेशी का ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार करने के लिए अनुरोध किया गया. ये अच्छी पहल है और हम सब कोशिश करेंगे कि विभागीय कार्यों में भी स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग हो."

Aug 21, 2025, 12:56 PM (8 घंटे पहले)

22 अगस्त को PM मोदी करेंगे औंटा-सिमरिया पुल परियोजना का उद्घाटन

Posted by :- Sandeep kumar

पीएम मोदी 22 अगस्त को NH-31 पर 8.15 किलोमीटर लंबे औंटा-सिमरिया पुल परियोजना का उद्घाटन करेंगे

इस प्रोजेक्ट में गंगा नदी पर बना 1.86 किलोमीटर लंबा 6 लेन का पुल भी शामिल

पुल का निर्माण पर 1,870 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आई है

पटना के मोकामा और बेगूसराय के बीच कनेक्टिविटी बढ़ाएगा प्रोजेक्ट
गंगा नदी पर 2 लेन वाले "राजेंद्र सेतु" के समानांतर बनाया गया है नया ब्रिज 

उत्तर बिहार के बेगूसराय, सुपौल, मधुबनी, पूर्णिया, अररिया जैसे जिलों को दक्षिण बिहार के शेखपुरा, नवादा, लखीसराय जैसे जिलों के साथ सीधा कनेक्ट करेगा
कई जिलों के बीच 100 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी कम होगी.

Aug 21, 2025, 12:36 PM (9 घंटे पहले)

कृषि विभाग, ICAR और ग्रामीण विकास मंत्रालय की देश के विकास में अहम भूमिका

Posted by :- Sandeep kumar

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में पूसा, दिल्ली में हुआ वृहद "कर्मचारी संकल्प सम्मेलन"

केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्रालय के कर्मचारी-अधिकारी हुए शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाल किले की प्राचीर से दिए उद्बोधन पर शिवराज सिंह के साथ संकल्पित हुए दोनों मंत्रालयों के सभी कर्मचारी- अधिकारी

जीवन में हरेक दिन, हर क्षण महत्वपूर्ण, अपनी जनता की जिंदगी को बेहतर बनाने में सभी दें अपना-अपना योगदान- शिवराज सिंह

हमारा काम राष्ट्र निर्माण का, सभी इस भावना से काम करें कि आत्मनिर्भर भारत बनाने में एक ईंट मेरी भी लगेगी- शिवराज सिंह

कृषि विभाग, आईसीएआर और ग्रामीण विकास मंत्रालय की देश के विकास में अहम भूमिका-शिवराज सिंह

आज अन्न के भंडार भरे हुए हैं, चुनौतियों का मुकाबला करते हुए हम दृढ़ निश्चय से और आगे बढ़ेंगे- केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह 

हम सभी कृषि उत्पादों में पूरी मेहनत से किसानों और राज्य सरकारों के साथ मिलकर आत्मनिर्भर हों- शिवराज सिंह

लखपति दीदियों की असाधारण उपलब्धियां, ग्रामीण सड़कें और आवास ने लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव किया है- शिवराज सिंह 

प्रधानमंत्री जी ने स्वतंत्रता दिवस पर कहा- "सरकार फाइल में नहीं, जनता की लाइफ में दिखना चाहिए", हम इसी दिशा में संकल्पित होकर आगे बढ़ें- शिवराज सिंह

नकली खाद-बीज व कीटनाशक के नाम पर किसान लुटते रहे और हम देखते रहे, अब ऐसा बिल्कुल नहीं होगा; बेइमानों को हम छोड़ेंगे नहीं- केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह 

"इफेक्टिव गवर्नमेंट" जरूरी, दिन-प्रतिदिन हम और बेहतर करें, गड़बड़ रोकें; किसानों को हर तरह से राहत मिलें, यहीं हमारा उद्देश्य- शिवराज सिंह

प्रधानमंत्री जी ने कहा- राष्ट्र हित और किसानों का हित सर्वोपरि; इस पर हमें गर्व, प्रधानमंत्री जी का अभिनंदन- शिवराज

प्रधानमंत्री जी के "स्वदेशी अपनाओ" के आह्वान पर शिवराज सिंह के साथ कृषि एवं ग्रामीण विकास के कर्मचारियों- अधिकारियों ने दैनिक जीवन में स्वदेशी अपनाने का लिया संकल्प

प्रधानमंत्री जी ने जो लक्ष्य हमें दिए हैं, वे हम सब मिलकर पूरा करेंगे -शिवराज सिंह

Aug 21, 2025, 12:09 PM (9 घंटे पहले)

शामली के कैराना क्षेत्र में बाढ़ का खतरा, खतरे के निशान पर यमुना का जलस्तर

Posted by :- Sandeep kumar

उत्तर प्रदेश के शामली जिले के कैराना क्षेत्र में यमुना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने से बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. नदी किनारे बसे एक दर्जन से अधिक गांवों में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों को आशंका है कि यदि बारिश का सिलसिला यूं ही जारी रहा और जलस्तर बढ़ता गया, तो अगले 24 घंटे में हालात बाढ़ जैसे हो सकते हैं. मवेशियों और जरूरी सामान को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की तैयारी ग्रामीणों ने शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक, एक दिन पहले हरियाणा स्थित हथिनीकुंड बैराज से यमुना नदी में लगभग 1 लाख 79 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया था. बैराज से छोड़ा गया यह पानी अब कैराना क्षेत्र में पहुंचने लगा है. नदी के बढ़ते जलस्तर ने यमुना से सटे गांवों पर खतरे की आशंका और गहरा दी है. 

Aug 21, 2025, 11:43 AM (9 घंटे पहले)

इस साल पहली बार ओडिशा में 2,642 मीट्रिक टन रागी की हुई खरीद

Posted by :- Sandeep kumar

अधिकारियों ने बताया कि भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) ने इस साल पहली बार ओडिशा में 2,642 मीट्रिक टन रागी (फिंगर मिलेट) की खरीद की है.

एफसीआई ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से वितरित किए जाने वाले केंद्रीय पूल के लिए बाजरा खरीदा.

Aug 21, 2025, 11:09 AM (10 घंटे पहले)

किसानों की आजीविका को बढ़ावा देगी मिज़ोरम सरकार, रबर की खेती का करेगी विस्तार

Posted by :- Sandeep kumar

मिज़ोरम सरकार ने किसानों की आजीविका को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार की पहल के दूसरे चरण के तहत रबर की खेती का विस्तार करने का फैसला किया है. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

Aug 21, 2025, 10:28 AM (11 घंटे पहले)

गुजरात में लगातार भारी बारिश से बाढ़ की चपेट में द्वारका जिला

Posted by :- Sandeep kumar

गुजरात: लगातार भारी बारिश के कारण देवभूमि द्वारका जिले का रावल गांव बाढ़ की चपेट में है. बाढ़ के कारण रावल गांव से कल्याणपुर गांव तक कनेक्टिविटी प्रभावित हुई है. 

Aug 21, 2025, 9:59 AM (11 घंटे पहले)

केंद्र ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को Z श्रेणी की सुरक्षा दी

Posted by :- Sandeep kumar

 

केंद्र ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को Z श्रेणी की CRPF सुरक्षा प्रदान की है: सूत्र

Aug 21, 2025, 9:30 AM (12 घंटे पहले)

बिहार के 12 तो यूपी के 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

Posted by :- Sandeep kumar

देश में मॉनसून की सक्रियता से बिहार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. उत्तर प्रदेश के 15 से अधिक जिलों में बाढ़ की स्थिति है, जबकि बिहार के 12 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी है. 

Aug 21, 2025, 8:52 AM (12 घंटे पहले)

पुणे में भारी बारिश से बाढ़ जैसी स्तिथि, गन्ना, मूंगफली और बाजरा फसलों को नुकसान

Posted by :- Sandeep kumar

पुणे जिले की नीरा घाटी में पिछले चार दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण नीरा नदी पर बने तीन बांध, नीरा देवधर, भाटघर और वीर, ओवरफ्लो हो गए हैं. वीर बांध से नीरा नदी में फिलहाल 54,000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. इससे नीरा नदी में बाढ़ आ गई है. नीरा नदी पर पुणे और सतारा जिलों को जोड़ने वाले कई बांध और बड़े पुल पानी में डूब गए हैं. इससे पुणे और सतारा जिलों के गांवों का संपर्क टूट गया है. नीरा नदी का पानी कई खेतों में घुसने से गन्ना, मूंगफली और बाजरा सहित पशुओं के चारे को काफी नुकसान हुआ है. नदी में अचानक आई बाढ़ के कारण बिजली के पंप भी बह गए हैं, जिससे किसानों को काफी नुकसान हुआ है. हमारे संवाददाता वसंत मोरे ने इसका जायजा लिया है. 

Aug 21, 2025, 8:19 AM (13 घंटे पहले)

महाराष्ट्र में बारिश का कहर, किसानों और विद्यार्थियों का जानलेवा सफर जारी

Posted by :- Sandeep kumar

तुलजापुर तहसील में लगातार हो रही मूसलधार बारिश से हालात बिगड़ गए हैं. बोरी नदी पर बने बारूल गांव के पास का पुल पानी में डूब गया है. इस कारण किसानों, विद्यार्थियों और वाहन चालकों को जान जोखिम में डालकर आवाजाही करनी पड़ रही है.

पिछले चार–पांच दिनों से जारी भारी वर्षा के कारण नाले-ओढे उफान पर हैं. पुल पानी के नीचे चला जाने से गांव के लोग मजबूर होकर खतरे के बीच सफर कर रहे हैं. छोटे बच्चों को कंधों पर उठाकर स्कूल पहुंचाया जा रहा है, वहीं दूध उत्पादक किसानों को दूध पहुंचाने में भारी दिक़्क़त हो रही है.

ग्रामीणों का आरोप है कि पुल की ऊंचाई बढ़ाने की मांग उन्होंने कई बार की, लेकिन प्रशासन ने अब तक कोई कदम नहीं उठाया. प्रशासन ने चेतावनी दी है कि बारिश और तेज़ होने पर हालात और गंभीर हो सकते हैं, इसलिए लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है. 
 

Aug 21, 2025, 7:50 AM (13 घंटे पहले)

मूसलाधार बारिश से चित्रकूट में किसानों की हजारों एकड़ में बोई फसल बर्बाद

Posted by :- Sandeep kumar

यूपी के बुंदेलखंड क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश से चित्रकूट मंडल के चारो जिलों में किसानों की हजारों एकड़ में बोई फसल बर्बाद हो गयी है, आलम यह है कि किसानों की लागत निकलना मुश्किल है, किसान भुखमरी की कगार पर पहुंच गया है, जिसके बाद पीड़ित किसानों ने जिम्मेदार अफसरों से सर्वे कराकर मुआवजे की मांग की थी, लेकिन जिले के होनहार अफसरों ने निर्देश देकर खानापूर्ति कर लिया, जिससे आज किसानों का गुस्सा फूट गया और हजारों आई संख्या में किसान सड़को पर उतरने को मजबूर हो गए, बुंदेलखंड किसान यूनियन के बैनर तले कमिश्नर ऑफिस पहुंचकर धरना दे दिया, जमकर हंगामा काटा, नारेबाजी की, सर्वे कराकर उचित मुआवजे देने की बात पर अड़ गए. कमिश्नर अजीत कुमार ने पीड़ित किसानों की बात सुनी और जल्द ही सर्वे कराकर मुआवजा देने की बात कही है. पीड़ित किसानों ने एलान किया है यदि अगले 10 दिनों समस्या का समाधान नही हुआ तो रेल ट्रैक पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.

Aug 21, 2025, 7:26 AM (14 घंटे पहले)

21 अगस्त को कई राज्यों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग का आया अलर्ट

Posted by :- Sandeep kumar

21 अगस्त को सौराष्ट्र के कई हिस्सों में बहुत तेज बारिश की संभावना है. मुंबई और आसपास (उत्तर कोंकण) में कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. 22 अगस्त 2025 से उत्तर-पश्चिम और पूर्वी भारत के आसपास के हिस्सों में बारिश बढ़ेगी.

Aug 21, 2025, 7:09 AM (14 घंटे पहले)

यूरिया घोटाले पर UP सरकार की बड़ी कार्रवाई, कई जिला कृषि अधिकारी निलंबित

Posted by :- Sandeep kumar

सीतापुर, बलरामपुर के जिला कृषि अधिकारी निलंबित.
श्रावस्ती के जिला कृषि अधिकारी भी निलंबित.
यूरिया घोटाले पर सरकार की बड़ी कार्रवाई.
श्रावस्ती से प्रकाश व अशोक प्रसाद मिश्रा निलंबित.
किसानों से जुड़ी योजनाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं - कृषि मंत्री. 
10 अन्य अधिकारियों को नोटिस, विभागीय जांच के आदेश...